बदमाशों ने व्यवसाई की गाड़ी रुकवा मारी गोली पुलिस जुटी जांच में

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन को रूकवाकर अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई है। इस दौरान एक व्यवसायी के साथ ही कुल्हे में गोली लगी है जिसे उदयपुर और वहां से अमदाबाद रेफर किया गया है। हालांकि फायरिंग किस उद्देश्य से की गई है इस पर पुलिस जांच कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि बीती रात बिजयपुर निवासी
काव्यांश पुत्र संजय जैन नीमच मंडी में पिकअप लेकर माल बिक्री करने गया था। माल बेचकर वह अपने साथी चित्तौड़गढ़ निवासी पिनाक उर्फ़ कानू पुत्र संजय
अग्रवाल और दिनेश चौधरी के साथ वापस लौट रहा था। इस दौरान अमरपुरा और पालछा के बीच एक बोलेरा गाड़ी
आई और उन्होंने आगे लगा दी और पिकअप को रूकवा कर नकाबपोशों ने फायरिंग कर दी। एकाएक हुए घटनाक्रम में प्रार्थी जब भागने लगा तो पीछे से उसे गोली लग गई। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वे जान बचाकर गाड़ी में भागते हुए विजयपुर पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची और घायल पिनाक अग्रवाल को अस्पताल ले जाया गया।  जहां से उसे उदयपुर और फिर अहमदाबाद रैफर कर दिया गया।

पुलिस जुटी है जांच में…

ग्रामीण डीवाईएसपी शिवप्रकाश टेलर ने बताया कि घायल और उसके साथियों से बातचीत की है। उसकी के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होनें कहा कि पुलिस के सामने कई तरह के पहलू है। जिसकी पूरी जांच के बाद ही हमलावरों की जानकारी मिल पायेगी। इधर जानकारी मिली है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एमओबी की टीम को भी भेजा है। जिन्होंने घटना स्थल की बारिकी से जांच की है। जिससे स्पष्ट हो पायेगा कि घटना कैसे हुई है। गौरतलब है कि बिजयपुर क्षेत्र में लगातार फार्यरिंग की कई घटनाएं हो चुकी है। पिछले दिनों पुलिस फार्यरिंग के अलावा अमरपुरा सरपंच के घर पर भी फार्यरिंग हुई थी।

यह खबरें भी पढ़ें…

*हर क्षण को आनंद के साथ जीना चाहिए: योग गुरू – Chittorgarh News*

हर क्षण को आनंद के साथ जीना चाहिए: योग गुरू

*सरकारी भूमि से हरे पेड़ पौधों को काटने पर दिया ज्ञापन – Chittorgarh News*

सरकारी भूमि से हरे पेड़ पौधों को काटने पर दिया ज्ञापन

*नरेश मीणा समर्थकों ने हाईवे जाम किया, एसपी की गाड़ी तोड़ी, सैकड़ों वाहन फूंके – Chittorgarh News*

नरेश मीणा समर्थकों ने हाईवे जाम किया, एसपी की गाड़ी तोड़ी, सैकड़ों वाहन फूंके

*अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन की तैयारियां प्रारम्भ – Chittorgarh News*

अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन की तैयारियां प्रारम्भ

*कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार, एक भाग निकला – Chittorgarh News*

कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार, एक भाग निकला

*अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार – Chittorgarh News*

अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार

*देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित 4 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित4 गिरफ़्तार

Leave a Comment