चित्तौड़गढ़। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन आगामी 25 एंव 26 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा इसके बारे में महासभा के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी।
बुधवार को अखिल भारतीय श्री गुजर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, राष्ट्रीय प्रधानमंत्री जय किशन उपाध्याय चित्तौड़ पहुंचे जहां एक होटल में प्रेस वातार् के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 25 और 26 दिसंबर को महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन चित्तौड़गढ़ में करवाया जा रहा है। कायर्क्रम की कार्य योजना की तैयारी, एजेंडा संबंधी जानकारियां दी गई।

महासभा के पदाधिकारीयो ने बताया कि प्रत्येक 5 वर्ष बाद महासभा के राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव होते हैं, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पहले पोस्टल बैलट से किया जाता था, जिसमें बदलाव कर अब गांव-गांव जाकर महासभा के पदाधिकारी वोट डलवाएंगे, साथ ही आगामी होने वाले अधिवेशन में अहमदाबाद में चिकित्सा के लिए एक भवन निर्माण, पुष्कर में चल रहे महासभा के कार्यालय को जयपुर में स्थानांतरित करने के लिए भवन का निर्माण, शिक्षा के क्षेत्र में समाज के छात्रों को यूपीएससी व अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए नई दिल्ली में भवन निर्माण, साथ ही राजस्थान के कोटा में आईआईटी के क्षेत्र में पढ़ने वाले समाज के छात्रों के लिए भवन निमार्ण की कार्य योजना के साथ अन्य कार्य भी प्रस्तावित है, जिसके लिए आगामी महा अधिवेशन में समाज जनों से स्वीकृतियां प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा कई विकास कार्य भी समाज के लिए करवाए गए है। महासभा का चित्तौड़ में यह तीसरा महाधिवेशन होगा। बैठक में महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, महासभा के राष्ट्रीय प्रधानमंत्री जयकिशन पंचारिया, राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष कमलेश भट्ट सहित अन्य पदाधिकारीगण व समाजजन मौजूद रहे।
*अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार – Chittorgarh News*
अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार
*देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित4 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित4 गिरफ़्तार
*श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त – Chittorgarh News*
श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त
*82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार – Chittorgarh News*
82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार
*राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी: विधायक आक्या – Chittorgarh News*
राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी: विधायक आक्या
*कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार, एक भाग निकला – Chittorgarh News*
कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार, एक भाग निकला