70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक कर सकते हैं आवेदन
चित्तौड़गढ़ 12 नवंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा धन्वंतरि दिवस के अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचन्द गुप्ता ने बताया है कि जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है, इस कार्ड के माध्यम से प्रदेश में योजना के तहत सम्बद्ध 1800 से अधिक समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क ईलाज उपलब्ध हो सकेगा।
डॉ गुप्ता ने बताया की आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आय पर कोई प्रतिबंध नहीं है, किसी भी वर्ग, समुदाय का व्यक्ति इस कार्ड को बनवाने के लिए पात्र होगा एवं साथ ही उन्होंने बताया है, कि इस योजना के तहत उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी लाभ मिलेगा जो पहले से ही संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार में कवर है, उन्हें 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा। अतः आमजन से अपील है की अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवायें।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आधार है जरूरी
आधार कार्ड के अनुसार जिन वरिष्ठ नागरिकों ने 70 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है वे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्र लाभार्थी है, इस कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करले की आधार कार्ड में मैप मोबाईल नम्बर एक्टिव हैं, जिससे की वय वंदना कार्ड सहज एवं सुगमता से बन सकेगा।
कार्ड कैसे बनाये ?
आयुष्मान योजना के जिला परियोजना समन्वयक डॉ मुनेश कुमार बैरवा ने बताया की किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए कोई परेशानी ना आए इसके लिए आपके नजदीकी आंगनवाडी केन्द्र पर कार्यरत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत एएनएम से सम्पर्क कर आयुष्मान एप के माध्यम से कार्ड बनवाये जा सकते है एवं साथ ही स्वयं भी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेब साईट https://Beneficiary.nha.gov.in द्वारा या नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाया जा सकता हैं।
*देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित4 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार – Chittorgarh News*
अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे गोदाम में आग लगने से आसपास के तीन मकान भी जले, आरोपी फरार
*श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त – Chittorgarh News*
श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के आउटडोर पर लगी भीड़, पर्ची काउंटर पर बैठी महिला मेहंदी लगाने में व्यस्त
*82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार – Chittorgarh News*
82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार
*राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी: विधायक आक्या – Chittorgarh News*
राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी: विधायक आक्या
*हथनी ओदी पर लगाया लाखों रूपया बर्बाद होने के कगार पर – Chittorgarh News*