राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी: विधायक आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

विधायक आक्या ने कहा राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्तौड़ सीकेएसबी अग्रणी

चित्तौड़गढ़। चित्त्त्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. द्वारा शनिवार को ऋतुराज वाटिका में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें बैंक में प्रवर्तित जमा व ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वार्ता की गई।

बैंक अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह खोर ने बताया कि बैंक का कायर्क्षेत्र दो जिलों चित्त्त्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ में हैं जिसके अन्तगर्त 18 शाखाएं एवं 373 सहकारी समितियों के 3 लाख 20 हजार 747 सदस्य हैं, जिनमें 1 लाख 81 हजार काश्तकारों को फसली ऋण दिया जा रहा हैं। कृषकों की सुविधा हेतु बैंक के प्रधान कायार्लय एवं मुख्य शाखा का नवीनीकरण भी करवा दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैंक में मियादी जमाओं पर 8 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा हैं व कृषको के लिए विभिन्न ऋण योजनाएं जैसे गोपाल क्रेडिट काडर्, डेयरी विकास, फामर् मेकेनाईजेशन, किसान कल्याण, फसली ऋण, आवास ऋण, राजकीय कमर्चारी हेतु व्यक्तिगत ऋण, मोटर्गेज ऋण, विद्याथिर्यों हेतु ज्ञानसागर योजना ऋण, विशेष योग्यजन हेतु स्वरोजगार ऋण योजना, स्वंय सहायता समूह ऋण, ग्रामीण गोदाम जैसी अनेकों ऋण योजनाएं प्रचलित हैं। बैंक के पूवर् अध्यक्ष एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने बताया कि राजस्थान के सहकारी बैंकों में चित्त्त्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक अग्रणी रहा हैं। इस बैंक का राजस्थान में फसली ऋण वितरण, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, राजिविका योजना में अग्रणी स्थान हैं। उपरोक्त पत्रकार वातार् में बैंक संचालक मण्डल सदस्य देवीलाल जणवा, पृथ्वीपालसिंह मान्यास, कैलाश चोखडा, कुश्ती संघ जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, पाषर्द अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शमार्, युवराज आयर्, रवि वीराणी एवं बैंक के प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित सहित बैंक स्टाफ उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*हथनी ओदी पर लगाया लाखों रूपया बर्बाद होने के कगार पर – Chittorgarh News*

हथनी ओदी पर लगाया लाखों रूपया बर्बाद होने के कगार पर

*शिक्षिका की पुण्यतिथि पर 641 यूनिट रक्तदान – Chittorgarh News*

शिक्षिका की पुण्यतिथि पर 641 यूनिट रक्तदान

*प्रभु सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा ले जाना निषेध – Chittorgarh News*

प्रभु सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा ले जाना निषेध

*मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य 9 से – Chittorgarh News*

मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य 9 से

 

Leave a Comment