Administration woke up to tourists’ displeasure, gave instructions to streamline the cleaning system
चित्तौड़गढ़। वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार दुर्ग देश और दुनिया में अपनी खूबसूरती, संस्कृति, वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां आने वाले पयर्टकों को दी जाने वाली सुविधाएं उनको रास नहीं आ रही है। दीपावली के दिन आई पैलेस ऑन व्हील में आए पयर्टकों ने दुगर् स्थित पद्मनी पैलेस और कुम्भा पैलेस के शौचालयों की हालत देख अपनी नाराजगी जताई। इस संबंध में पैलेस ऑन व्हील के डायरेक्टर और ओ एंड एम ऑपरेटर ने जिला कलेक्टर और राजस्थान पुरातत्व विभाग को एक पत्र लिख कर व्यवस्थाओं को ठीक करवाने की बात कही। वहीं कलेक्टर के संज्ञान में आते ही उन्होंने इसकी जानकारी लेकर साफ सफाई का आदेश दिया है, जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने एएसआई को नोटिस देने के साथ ही अधिकारियों ने मंगलवार को दुर्ग पर सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। पैलेस ऑन व्हील्स भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक मानी जाती है, इसमें अंतरार्ष्ट्रीय मेहमानों को राजस्थान की सुंदरता और विरासत का अनुभव कराने के लिए लाया जाता है। लेकिन दीपावली के दिन पैलेस ऑन व्हील के जरिए घूमने आए विदेशी पयर्टकों को जब दुगर् पर लाइट एंड साउंड शो के लिए ले जाया गया तो इस दौरान उन्हें काफी खराब अनुभूति हुई। जब पयर्टक पद्मिनी पैलेस और कुम्भा पैलेस के टॉयलेट गए तो उन्हें टूटे हुए टॉयलेट के टाइल्स, ठहरा हुआ पानी, मकड़ी के जाले और दुगर्ंध का सामना करना पड़ा। उन्होंने टॉयलेट्स के फोटोज भी खींच कर ट्रेन प्रबंधक को देने के साथ ही दुगर् की व्यवस्थाओं लेकर नाराजगी भी जताई।
इन व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान पयर्टन की भी किरकिरी हुई है। हालात ऐसे बन गए कि पयर्टक शो खत्म होने से पहले ही स्टेशन के लिए अपने बस में जाकर बैठ गए। विरासत के इन महलों में अव्यवस्था को लेकर ट्रेन प्रबंधन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे हालात को बताया। इसके अलावा भी राजस्थान पुरातत्व विभाग को भी जानकारी दी। ट्रेन प्रबंधन ने पत्र में स्वच्छता, भौतिक स्थिति और बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिक्र किया है। इस बारे में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने दुगर् के शौचालयों को लेकर पयर्टकों की शिकायत सामने आने पर उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल को निदर्ेशित किया, जिस पर पुरातत्व विभाग को नोटिस देकर जल्द से जल्द साफ सफाई कर व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही। वही मंगलवार को अति कलक्टर रामचंद्र खटीक, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल ने पद्मनी महल, कुंभा महल, विजय स्तम्भ सहित अन्य स्थानों का पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निदेर्श दिये।
यह खबरें भी पढ़ें…
*सरकार दिव्यांगों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : वर्मा – Chittorgarh News*
सरकार दिव्यांगों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : वर्मा
*हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली पर्व श्रृद्धा के साथ गोवर्धन पूजा सम्पन्न – Chittorgarh News*
हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली पर्व श्रृद्धा के साथ गोवर्धन पूजा सम्पन्न
*सीमेंट की आड़ में डोडा चुरा तस्करी, एक गिरफ़्तार ट्रेलर जब्त किया – Chittorgarh News*
सीमेंट की आड़ में डोडा चुरा तस्करी, एक गिरफ़्तार ट्रेलर जब्त किया