चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने ट्रेलर में सीमेंट की कट्टो की आड़ में डोडा चुरा तस्करी करते ट्रेलर को जब्त कर ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया है। यह डोडा चूरा निंबाहेड़ा के आसपास के गांव से एकत्रित कर उदयपुर की ओर सप्लाई किया जाना था, इससे पहले ही नारकोटिक्स की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देकर तस्करों इरादों पर पानी फेर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रेलर में डोडा चूरा तस्करी की जा रही है, इस गुप्त सूचना के आधार पर सहायक नारकोटिक्स आयुक्त व चित्तौड़गढ़ अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन करते हुए निंबाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर मंगलवाड़ के निकट लक्ष्मीपुर टोल नाके पर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना के अनुसार निंबाहेड़ा की ओर से ट्रेलर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रेलर चालक बेहद घबराया हुआ दिखाई दे रहा था, जिस पर ट्रेलर में भरे सीमेंट के कट्टों को हटाकर देखा गया तो उसमें काले रंग के कट्टे भी भरे पाए गए जिन्हें खोल कर देखा तो उसमें डोडा चूरा भरा हुआ था। नारकोटिक्स की टीम ने तुरंत ट्रेलर को जब्त कर 43 कट्टों में अवैध रूप से भरा डोडा चूरा जब्त किया और तलाशी के दौरान वजन किया तो अवैध डोडा चूरा का कुल वजन 853 किलो 700 ग्राम हुआ।
नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया और ट्रेलर को जब्त किया। प्राथमिक पूछताछ में सामना आया कि निंबाहेड़ा के गांवों से यह अवैध डोडा चूरा एकत्रित कर उदयपुर की ओर सप्लाई किया जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही नारकोटिक्स की टीम ने पकड़ लिया। आगामी अनुसंधान किया जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*रोशनी सराबोर हुए शहर को देखने उमड़ी भीड़, दीवाली की दी एक दूसरे को बधाइयां – Chittorgarh News*
रोशनी सराबोर हुए शहर को देखने उमड़ी भीड़, दीवाली की दी एक दूसरे को बधाइयां
*सामर्थ्य फाउंडेशन ने सूरजपोल में गरीब बच्चों के संग मनाई दिवाली – Chittorgarh News*
सामर्थ्य फाउंडेशन ने सूरजपोल में गरीब बच्चों के संग मनाई दिवाली
*मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ़्तार
*चोरी के प्रकरण में 10 साल से फरार आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*चुनडी मनोरथ, दीपदान, छप्पन भोग एवं अन्नकुट 4 नवम्बर सोमवार को – Chittorgarh News*
चुनडी मनोरथ, दीपदान, छप्पन भोग एवं अन्नकुट 4 नवम्बर सोमवार को
*कपासन निवासी छात्रा का RJS में चयन,कस्बे में छाई ख़ुशी की लहर – Chittorgarh News*
कपासन निवासी छात्रा का RJS में चयन,कस्बे में छाई ख़ुशी की लहर