कपासन के करूकड़ा में खुलेगा डाकघर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिले की कपासन तहसील के करूकड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अब डाकघर की स्थापना होगी।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी. जोशी की अनुशंसा पर भारत सरकार का डाक विभाग करूकड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर यह डाकघर खोलने जा रहा है। इस डाकघर के खुलने से अब ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ और ज्यादा मिल सकेगा। शुरुआत में इसके आसपास के मुख्यालय करूकड़ा सहित गांव जीवाखेड़ा, हीराजी का खेड़ा और कीरखेड़ा के ग्रामीणों को डाकघर सुविधा मिलेगी। धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ेगा और नजदीक के और गांव भी इस डाकघर से जुडे़ंगे।
सांसद जोशी के प्रयास के कारण अब इस डाकघर के खुलने से ग्रामीण बचत बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा। इसके साथ ही सभी तरह की डाक रजिस्ट्री, पार्सल आदि सुविधा मिलेगी। यह डाकघर संबंधित योजनाआें का आम जनता में प्रचार-प्रसार करेगा और उनको इससे जोड़ेगा।

Leave a Comment