14 पुलिस थानों के 44 प्रकरणों में जब्त अफीम डोडा चूरा व गांजा को पुलिस ने किया नष्ट
करीब 135 क्विंटल मादक पदार्थ को जलाकर किया नष्ट
चित्तौड़गढ़।(इलियास मो.) जिले के 14 पुलिस थानों में जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा व गांजा को न्यायालय से भौतिक सत्यापन व निर्णय के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की उपस्थिति में जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा थाना सदर निम्बाहेड़ा में स्थित एक फैक्टरी की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 135 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व गांजा को नष्ट किया गया ।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के 14 पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। माल निस्तारण और थाने को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल, पुलिस निरीक्षक जोधाराम व उपनिरीक्षक भंवरलाल दशोरा सहित संबंधित 14 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी एएसआई गोविंद कुमार एवं कार्यालय के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन करने व नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो इसके लिए सम्पूर्ण कार्यवाही के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई।

14 थानों के 44 मामलों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को नष्ट किया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, भदेसर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, कपासन, बड़ीसादड़ी, निकुम्भ, मंडफिया, मंगलवाड़ व शंभूपुरा के कुल 14 पुलिस थानों में दर्ज कुल 44 प्रकरणों में से 43 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 135 क्विंटल 88 किग्रा डोडा चूरा व एक प्रकरण में 02 किग्रा 253 ग्राम गांजा को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी 44 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा थाना सदर निम्बाहेड़ा और फैक्टरी अधिकारियों यूनिट हैड नितिन जैन, सुरक्षा हेड नगेन्द्र सिंह चूंडावत, उप सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़, एएफआर हैड अभिषेक नामदेव, एडमिन प्रभारी अखिलेश कुमार व पर्यावरण विभाग के सीनियर मैनेजर अमित भारद्वाज की उपस्थिति में सोमवार को सदर निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*4 हज़ार करोड़ का एमओयू, 5 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा – Chittorgarh News*
*दूसरे दिन किला रोड से हटाया अतिक्रमण,अभियान जारी – Chittorgarh News*
*नेशनल मेडलिस्ट माया कंवर सोलंकी का किया सम्मान – Chittorgarh News*
*दीपावली पर्व को लेकर नगर परिषद चलाएगी सफाई का विशेष अभियान – Chittorgarh News*
*चिटफंड कंपनियों के ठगी पीड़ितों ने पुतला फूंक सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*
*वॉर अभियान के अंतर्गत रावतभाटा में लिए नमूने – Chittorgarh News*