दुपहिया वाहनों के सर्विस सेंटर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान,नहीं कोई सुरक्षा का इंतजाम

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

शहरी क्षेत्र में आग लगने से बड़ा हादसा होते होते बचा

संभवतया वेल्डिंग कार्य करते लगी आग,

फायर सेफ्टी के तय मापदंडों के अनुसार नहीं हो रहा था सर्विस सेंटर संचालित,

चित्तौड़गढ़ (इलियास मो.) शहर के दुर्ग मार्ग स्थित दुपहिया वाहनों के सर्विस सेंटर में रविवार दोपहर बाद आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर नगर परिषद और निजी फैक्ट्रियों के दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस सर्विस सेंटर पर किसी भी प्रकार फायर सेफ़्टी के सुरक्षा इंतजाम नहीं लगे हुए थे, साथ ही यह अग्निशमन की एनओसी लिए बगैर संचालित किया जा रहा था।

सर्विस सेंटर में आग की चपेट में आए स्कूटर और बाइक।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को दुर्ग मार्ग पर ओछड़ी गेट के नजदीक सी के होंडा शोरूम में टीन शेड का काम चल रहा था, उस दौरान वेल्डिंग का काम करते समय चिंगारी से शोरूम में रखे सामान ने आग पकड़ ली। आग धीरे-धीरे बढती चली गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। इधर आग लगने की सूचना पर घटना स्थल से मात्र 400 मीटर की दूरी पर स्थित अग्निशमन केंद्र होने के बावजूद वहां दमकल नहीं होने से नगर परिषद से आधा घंटे देरी से दमकल ने पहुंच आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये।

आग लगने से सर्विस सेंटर के अन्दर बना एक ऑफिस, स्पेयर पार्ट्स, इंटीरियर फर्नीचरसहित अन्य सामग्री जलने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। सर्विस सेंटर में 2 दर्ज़न से अधिक दुपहिया वाहन ग्राहकों के सर्विस के लिये खड़े थे, जो आग की चपेट में आ गये। साथ ही सर्विस के लिए रखे स्पेयर पार्ट्स व अन्य समान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि यहां वाहनों की सर्विस के लिए रखा ज्वलनशील  पदार्थ ने आग नहीं पकड़ी नहीं तो हादसा भयानक हो सकता था सर्विस सेंटर के पीछे घनी आबादी वाला क्षेत्र है अगर विस्फोट होता तो पीछे बनी हुई कई वर्षों पुरानी एक इमारत को भी नुकसान हो सकता था।

आग लगे के बाद तुरंत मौके पर कोतवाली थाना के उप निरीक्षक राजाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, सूचना के बाद शहर डीएसपी विनय चौधरी,सदर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह व यातायात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग से फायरमैन यशवन्त सरगरा, युवराज बैरागी, मुकेश चंद्रप्रकाश धाकड़, कैलाश चंद्र वैष्णव, भारत धाकड़,अर्जुन लखारा,अनिल रजक, घनश्याम वाहन चालक महेंद्र सालवी, पप्पू जाट व अन्य ने आग पर काबू पाया।

नहीं लगे थे सुरक्षा के कोई उपकरण,बिना NOC अवैध चल रहा था

सूत्रों के अनुसार शहर किला रोड पर स्थित सर्विस सेंटर को किराए पर लेकर चलाया जा रहा था जहां टीम शेड की छत लगी हुई । अग्निशमन अधिकारी मेवा लाल फौजदार ने बताया कि किसी भी सर्विस सेंटर अथवा व्यावसायिक इमारत को चलाने के लिए तय मापदंड होते है, आग- विस्फोट आदि से निपटने के लिए भी कुछ माप दंड होते है, जिसके लिए अग्नि शमन विभाग की NOC लेनी होती है, जिसमें फायर सेफ़्टी ऑफिसर व्यावसायिक इमारत की निरीक्षण करते है और यहां फायर सेफ्टी के माकूल उपकरण होने के बाद ही एनओसी मिलती है। जिसके बाद ही व्यवसायिक भवन या इमारत में व्यवसाय करने योग्य होती है। इसमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक यंत्र (fire extinguisher) , ऑटो जेनरेट पंप(auto generate pump), स्प्रिंकलर सिस्टम (sprinkler system) इत्यादि लगे होने के साथ ही एक प्रशिक्षित गार्ड जो इन उपकरणों को आग लगने या आपात स्थिति से निपटने के दौरान चला सके होना आवश्यक है।

आपको बता दे कि शहर में इस प्रकार की कई इमारतें हैं जो वह बिना फायर एनओसी के चल रही है जिसमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई भी फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगे हुए हैं और लगे हुए हैं भी है तो वह चालू कंडीशन में है या नहीं यह कहना मुश्किल है। यहां आने वाले लोगों की जान भी जोखिम में रहती है और हादसा कभी कहकर नहीं होता हैं।

यह खबरें भी पढ़ें…

*दिवाली पर रात 10 बजे बाद नहीं फोड़ सकेंगे तेज आवाज़ वाले पटाखें – Chittorgarh News*

दिवाली पर रात 10 बजे बाद नहीं फोड़ सकेंगे तेज आवाज़ वाले पटाखें

*सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी के सहयोगी सुनील उर्फ बाबा पर पुलिस ने घोषित किया 5 हज़ार का इनाम – Chittorgarh News*

सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी के सहयोगी सुनील उर्फ बाबा पर पुलिस ने घोषित किया 5 हज़ार का इनाम

*सभापति का युवती की मांग भरते वीडियो वायरल, सभापति बोले एडिटेड वीडियो से साजिश कर मेरी छवि धूमिल करने की साज़िश, मामला दर्ज़ करवाऊंगा – Chittorgarh News*

सभापति का युवती की मांग भरते वीडियो वायरल, सभापति बोले एडिटेड वीडियो से साजिश कर मेरी छवि धूमिल करने की साज़िश, मामला दर्ज़ करवाऊंगा

सभापति का युवती की मांग भरते वीडियो वायरल, सभापति बोले एडिटेड वीडियो से साजिश कर मेरी छवि धूमिल करने की साज़िश, मामला दर्ज़ करवाऊंगा

Leave a Comment