- लक्षकार समाज का द्वितीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रानीखेड़ा में सम्पन्न
- लक्षकार समाज का बसंत पंचमी पर होगा पाँचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन
चित्तौड़गढ़। लक्षकार (लखारा) समाज नवयुवक मण्डल रानीखेड़ा में द्वितीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16 अक्टूबर को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में इंदौर, देवास, मंदसौर, नीमच, जावद, छोटीसादड़ी, अहमदाबाद, उदयपुर, मावली, भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, जोधपुर, प्रतापगढ़, अजमेर, कोटा व चित्तौड़गढ़ जिले के समाजजनों ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि प्रारम्भ में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मेलन में 102 लड़कों व 22 लड़कियों सहित 124 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि आगामी 1-2 फरवरी, 2025, बसंत पंचमी पर मेवाड़ चौखला द्वारा पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 51 जोड़ों व तुलसी विवाह का लक्ष्य रखा गया वर-वधु से 15 हजार रुपये लिये जाएंगे। परिचय सम्मेलन के दौरान 2 जोड़ों का पंजीयन भी किया गया।
परिचय सम्मेलन में अध्यक्ष चांदमल निम्बाहेड़ा, नवयुवम मंडल अध्यक्ष शिवशंकर शेरू चिकारड़ा, जानकीलाल निम्बाहेड़ा, सोहनलाल आवरीमाता, भगवतीलाल बानसेन, छोटीसादड़ी अध्यक्ष नरेन्द्र, उपाध्यक्ष अनिता, ललित चिकारड़ा, मदन भादसोड़ा, संतोश भीलवाड़ा, देवीलाल चित्तौड़गढ़ (घोसुण्डा) आदि समाजजनों ने भी सहयोग किया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*सांवलिया को भक्त ने भेंट किए डेढ़ किलो चांदी से बने घोड़े – Chittorgarh News*
*नवागत एएसपी सरिता सिंह ने किया पदभार ग्रहण – Chittorgarh News*
*प्रताप नगर फव्वारा चौक से चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा – Chittorgarh News*