हाई लेवल ब्रिज और डेलवास पुलिया हेतु स्वीकृतियां जारी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

विधायक आक्या की अनुशंसा पर सड़के स्वीकृत

चित्तौडगढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के बजट में विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के कपासन चौराहे से मानपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर हाई लेवल ब्रिज व डेलवास में बेड़च नदी पर नवीन पुलिया निर्माण की घोषणा की गई थी।
राजस्थान के राज्यपाल की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग की परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन हेतु उक्त कार्यो के निर्माण की सैद्वांतिक सहमति तथा इन कार्यो की निविदाएं आमंत्रित करने की सहमति प्रदान की गई है। इस क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक आर के लूथरा द्वारा बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी कर उक्त निर्माण कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है।

विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़के स्वीकृत

चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ में चार क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत हेतु साढे तीन करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियन्ता (पथ) मुकेश भाटी ने इस संबंध में पत्र जारी कर विधानसभा क्षेत्र की शम्भूपुरा गांव से थाने तक 2 किमी सड़क, सहनवा से पंचतोली तक 3.50 किमी सड़क, घोसुण्डा से चैहानों का कंथारिया तक 2.68 किमी सड़क व सादी से गोपालपुरा तक 1.70 किमी क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत हेतु साढे तीन करोड़ रूपये की स्वीकृत जारी की गई है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*पंचम आदर्श तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया को – Chittorgarh News*

पंचम आदर्श तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया को

*जयकारा में मंगलवार को होगी युवतियों की राजपुती परिधान में बणी ढणी बाइसा प्रतियोगिता – Chittorgarh News*

जयकारा में मंगलवार को होगी युवतियों की राजपुती परिधान में बणी ढणी बाइसा प्रतियोगिता

*घर में सफाई के नाम पर जेवरात चोरी के वांछित तीन आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

घर में सफाई के नाम पर जेवरात चोरी के वांछित तीन आरोपी गिरफ़्तार 

 

Leave a Comment