
चित्तौड़गढ़। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या निकेतन उमावि गांधीनगर में वाषिर्कोत्सव मनाया गया। प्रधानाचायर् जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वाषिर्कोत्सव उमंग में 17 प्रस्तुतियां विद्याथिर्यों द्वारा दी गई, जिसमें मोबाईल के दुष्परिणाम, अमृता देवी के बलिदान पर आधारित नाटिका व झांसी की रानी के बलिदान पर आधारित नाटिका आकषर्ण का केंद्र रहे। इस मौके पर नन्ने मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कायर्क्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशील शमार्, बालू दास वैष्णव, देवी सिंह राव, प्रकाश चंद्र मेहता, निखिल कुमार, जगदीश चंद्र टेलर व सुनील राठी उपस्थित रहे। इस मौके पर राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्याथिर्यों को पुरूस्कृत किया गया।
Post Views: 2,455