चित्तौडगढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आवश्यक गति प्रदान करने के उद्देश्य से टीम आक्या समर्थित भाजपा पदाधिकारियो की बैठक सोमवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अध्यक्षता में विधायक कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में विधायक आक्या ने प्रत्येक पदाधिकारियो को मण्डल स्तर पर बैठक आयोजित करने तत्पश्चात बुथ स्तर पर बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में लोगो को भाजपा की विचारधारा में शामिल कर सदस्य बनाने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में मण्डल स्तर की बैठको के लिये प्रभारियों के नाम तय किये गये। इसमें पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा को सावा व चित्तौडगढ़ शहर, सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर को भदेसर, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर को चंदेरिया, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ को घोसुण्डा व कर्नल सिंह को बस्सी मण्डल का प्रभारी बनाया गया है।
इस अवसर पर भरत जागेटिया, सुरेश जैन, भोलाराम प्रजापत, शेलेन्द्र झंवर, अनिल ईनाणी, एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, रोहिताश्व जाट, पवन आचार्य, नवीन पटवारी, हरि सिंह जाट, विश्वनाथ टांक, रामेश्वर धाकड, बालकिशन भोई, प्रकाश भट्ट, पुरण सिंह राणा, गोपाल गवारिया, नरेश जाट, अशोक जोशी, रवि विराणी, अशोक रायका, जिला परिषद सदस्य भंवर लाल सालवी, घीसु लाल भांबी, रतन गाडरी, रतन भंवर सिंह, बाबु लाल गुर्जर, कालु सिंह केलझर, किशन सुथार, नारायण लाल गुर्जर, गोपाल सिंह नेगडिया, देवकिशन रेगर, किरण सिंह बिजयपुर, राजन माली, किशन गुर्जर, हिरा लाल रायका, राजेन्द्र सिंह बडीखेडा, राजेन्द्र सिंह धरोल, सत्यनारायण वैष्णव, जगदीश मेनारिया, कैलाश गुर्जर, नन्द लाल रेगर, प्रेम चन्द भोई, दिनेश राव, सी.पी. न्याति, सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह खबरे भी पढ़ें…
*निंबाहेड़ा से उदयपुर जाने के लिए रोड़वेज बस नहीं यात्रियों को मजबूरन निजी साधनों से जाना पढ़ता है उदयपुर – Chittorgarh News*
*माता के भजनों पर युवाओं ने देर रात तक खनकाये डांडिया – Chittorgarh News*
*सांसद और जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया – Chittorgarh News*
सांसद और जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया
*बेड टच की शिकायत के बाद शारीरिक शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित – Chittorgarh News*
बेड टच की शिकायत के बाद शारीरिक शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित