चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय द्वारा संचालित सेंट पॉल स्कूल में एक बार फिर गुरु शिष्य परंपरा को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा 6 और 7 की छात्राओं ने स्कूल के शारीरिक शिक्षक के खिलाफ बेड टच की शिकायत की प्रिंसिपल को दी है। इसमें बड़ी बात यह है कि शिकायत के 24 घंटे बाद भी संस्था के प्रधान द्वारा इस मामले में विद्यालय की समिति से जांच के बाद कार्रवाई की बात कह लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है। जहां इस मामले को लेकर अनपेक्षित है वहां जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है। छात्रा की लिखित शिकायत के बावजूद ना तो सदर थाने में और ना ही शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। मामला बाहर आने के बाद जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के तीन शिक्षको की एक कमेटी बना कर जांच के आदेश दिए है। हालांकि शनिवार तक पुलिस के इस मामले में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गई।
इस मामले को लेकर सेंट पॉल स्कूल की संस्था के प्रधान फादर सेल्विन राज ने बताया कि कुछ छात्रों ने स्कूल के फिजिकल टीचर के रूप में गलत भावना से पढ़ाई की शिकायत की थी। इस पर उन छात्राओं को इस मामले में लिखित शिकायत देने की बात कही गई है। इसके बाद 8 से अधिक छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ गलत भावना से गिरफ्तारी की याचिका दी। संस्था प्रधान का दावा है कि उन्होंने इस मामले में स्कूल स्तर पर बनी सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी को बुलाया है। यह समिति इस मामले में जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कानूनी कार्रवाई। लेकिन इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह है कि सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार के मामलों में संस्था प्रधान को शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ विभाग के उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी जानी चाहिए। लेकिन सेंटपॉल प्रबंधन ने इस मामले की जांच के नाम पर लीपापोती तकनीक में काम किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा ऐसे मामलों में तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन कथित तौर पर अंग्रेजी माध्यम से ऐसे प्रतिष्ठित विद्यालय अपने विद्यालय में होने वाली ऐसी हरकतें पर की लगातार कोशिश करते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…
*यति नरसिहानन्द के बयान के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*
*आरणी में तीन दिवसीय झांतला मातेश्वरी दशहरा मेला 10 से 12अक्टूबर तक तैयारिया प्रारंभ – Chittorgarh News*
आरणी में तीन दिवसीय झांतला मातेश्वरी दशहरा मेला 10 से 12अक्टूबर तक तैयारिया प्रारंभ
*प्रतापगढ़ में जनजातिय स्वास्थ्य और अनुसंधान का सैटेलाइट केन्द्र स्वीकृत – Chittorgarh News*
प्रतापगढ़ में जनजातिय स्वास्थ्य और अनुसंधान का सैटेलाइट केन्द्र स्वीकृत
*मिक्स कपल डांडिया में 152 जोड़ों ने लिया भाग, विजेताओं को पुरुस्कार दिए, कल मिसेज मेवाड़ डांडिया क्वीन प्रतियोगिता – Chittorgarh News*
*यति नरसिहानन्द के बयान के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*
*पहले ही दिन जमा “जयकारा” में गरबे का रंग – Chittorgarh News*