रोटरी क्लब ने मनाया नवरात्री महोत्सव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Rotary Club celebrated Navratri festival

चित्तौड़गढ़। रोटरी क्लब द्वारा शहर के रोटरी क्लब प्रांगण में नवरात्री पवर् का प्रथम दिन दुगार् पूजा व डांडिया रास के साथ नवरात्री महोत्सव के रूप में मनाया। प्रारम्भ में माताजी की महाआरती हुई। संजय ढीलीवाल ने बताया कि गरबा डांडिया प्रतियोगिता में महिलाओ, बच्चों व पुरुषों ने भाग लेते हुए डांडिया व गरबा नृत्य कर माता की आराधना की।

प्रीति ढीलीवाल व ममता आगाल ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बेस्ट डांडिया क्वीन में प्रथम प्राची इनाणी, द्वितीय कीतिर् नवाल रही। बेस्ट डांडिया किंग में प्रथम दीपांशु हेड़ा, द्वितीय नरेंद्र भण्डारी, बेस्ट डांडिया कपल में प्रथम योगेश-सुमित्रा मानधना, अनमोल-भाविका भोजवानी, द्वितीय प्रदीप-सुनीता भण्डारी, बेस्ट ड्रेसअप क्वीन अदिति हेड़ा, बेस्ट ड्रेसअप किंग आकाश डड़वानी, बेस्ट थाली सजाओ में सुमन हेड़ा, बेस्ट किड डांस में आयुषी गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। कायर्क्रम का संयोजन गोपाल ईनाणी, कैलाश आगाल ने किया। निणार्यक के रूप में राकेश पुंगलिया, संजय मेहता, कीतिर् नवाल, सुनीता भंडारी, दिलीप पोखरना, रितु पोखरना उपस्थित रहे। कुंतल तोषनीवाल, ममता आगाल ने मंच संचालन किया।
मिक्स कपल डांडिया प्रतियोगिता आयोजित हुई
मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव के द्वितीय दिवस माता की भव्य आरती एवं धूप हवन के साथ कायर्क्रम प्रारंभ हुआ। शुभम शमार् व शुभम काबरा ने बताया कि दूसरे दिन मिक्स कपल डांडिया प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें पुरुष-पुरुष,महिला पुरुष और महिला-महिला ने अपना जोड़ा बना कर मिक्स कपल डांडिया और गरबा नृत्य द्वारा माता की भक्ति करते हुए भाग लिया। राज भाटी व दक्ष जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 152 जोड़ो ने पंजीयन करवाया जिसमें से प्रथम स्थान मंजु खमोरा, पूवार् खमोरा, द्वितीय ट्विंकल, टिया वैष्णव, सांत्वना पुरस्कार मनीष वेद, दीपक सालवी, अंजलि लक्षकार, अमित सालवी, ज्योति सनाढ्य, दिव्यंम सोमानी, आयुषी माहेश्वरी, कातिर्क, सीमा सोनी, लक्ष्मी उपाध्याय पुरुस्कार विजेता रहे। बेस्ट ऑफ द डे डांडिया अजय सोनी रहे। पांच सवर्श्रेष्ठ बच्चों में निशा, हीरल, लविशा, सिया, नव्या को पुरुस्कार दिया। विजेता प्रतिभागियों में दिनेश चतुवर्ेदी, सुनील मेनारिया, ललित पोखरना, धीरज बिलोची, दिलीप नंदावत, प्रदीप काबरा, शैलेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा पुरुस्कार दिए गए। अतिथियों का स्वागत मोनू सलूजा, शोभित जैन, शुभम शमार्, मंगलम काबरा, मनीष चावला, दक्ष जैन, शुभम काबरा, राजगोपाल भाटी, राजकुमार सिगलीघर ने उपरना ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
बच्चो की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
महाराणा प्रताप सेतु मागर् स्थित श्रीनाथ गाडर्न में मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा में बच्चो की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। अनन्त समदानी एवं आशा पोखरना के अनुसार जयकारा मंे आयोजित की गई प्रतियोगिता में 300 बच्चो ने विभिन्न रूप धर भाग लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम प्रिशा तिवारी, द्वितीय लविक ईनाणी, रनरअप कृषिर्का सोनी, काव्या आगाल, दिवीशा माहेश्वरी, समिक्षा बसंल, खुश जैन एवं सांत्वना चंचल वसवार, दनाशा सिंह, यश्वी मेनारिया, हिनाया मेवानी, काव्या बोडिया, अयम लढ्ढा, नानेश जैन, तनिशा जोशी, इशिता तिवारी, जिग्यासा राव आदि को कायर्क्रम के अतिथी ललित काबरा, गोपाल जाजु, अशोक जोशी, जगदीश मण्डोवरा, भरत लढ्ढा एवं रजनीश पितलिया, संजु लढ्ढा, रेखा गिलुण्डिया ने पारितोषिक प्रदान किया। मेवाड महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल एवं गोपाल पोरवाल के अनुसार कायर्क्रम की व्यवस्था में अंकित लढ्ढा, शुभम सोमानी, यश टेलर, बलजीत सिंह, माधव माहेश्वरी, आयुष माहेश्वरी, अपिर्त छीपा, स्वेन्द्र पाल सिंह, नरेश बाहेती, हिमांशु जाजु, दीपक शमार्, बादल, अक्षत पोखरना, विभोर पुंगलिया, पूवार् नीलगर, आरती सोडानी, ज्योति तिवारी, सुनिता कोर सोनी, रेखा समदानी, सरोज शमार् आदि कायर्कतार्ओ ने व्यवस्था में सहयोग किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*मिक्स कपल डांडिया में 152 जोड़ों ने लिया भाग, विजेताओं को पुरुस्कार दिए, कल मिसेज मेवाड़ डांडिया क्वीन प्रतियोगिता – Chittorgarh News*

मिक्स कपल डांडिया में 152 जोड़ों ने लिया भाग, विजेताओं को पुरुस्कार दिए, कल मिसेज मेवाड़ डांडिया क्वीन प्रतियोगिता

*कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन – Chittorgarh News*

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन

*पहले ही दिन जमा “जयकारा” में गरबे का रंग – Chittorgarh News*

पहले ही दिन जमा “जयकारा” में गरबे का रंग

*नवरात्रि डांडिया महोत्सव में पहले दिन बेस्ट डांडिया खेलने वालों को किया पुरस्कृत – Chittorgarh News*

नवरात्रि डांडिया महोत्सव में पहले दिन बेस्ट डांडिया खेलने वालों को किया पुरस्कृत

*पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने निंबाहेड़ा में किया राष्ट्रीय दशहरा मेले का शुभारम्भ – Chittorgarh News*

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने निंबाहेड़ा में किया राष्ट्रीय दशहरा मेले का शुभारम्भ

 

Leave a Comment