पशुआहार की आड़ में 11 लाख रूपये की अवैध देशी शराब तस्करी करते दो आरोपी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • वाहन व अवैध शराब के कर्टन जब्त

चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में पशुआहार की आड़ में परिवहन कर ले जा रही 11 लाख रुपये की अवैध देशी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शनिवार को सदर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा के नेतृत्व में थाने के एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कानि हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, सुरेन्द्र पाल, भजन लाल व मुकेश द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप को रुकवा कर चैक किया तो पीकअप के अन्दर अवैध देशी शराब के कुल 300 कार्टुन रोयल क्लासीक विस्की के भरे मिले। उक्त अवैध देशी शराब व पिकअप को जब्त कर वाहन सवार बारां जिले के मांगरोल हाल निवासी नेहरू चिल्ड्रन स्कुल के पास दादाबाडी कोटा निवासी तेजकर्ण पारेता पिता रामकल्याण पारेता व
बारां जिले के रामगढ़ थाना किशनगंज निवासी निवासी महावीर धानुक पुत्र श्याम लाल बांसफोड को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment