पहले ही दिन जमा “जयकारा” में गरबे का रंग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

“जयकारा” में शनिवार को प्रिन्स-प्रिन्सेस प्रतियोगिता होगी 

चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक वाटिका महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 में आज प्रिन्स- प्रिन्सेज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

मेवाड महोत्सव समिति के संयोजक गोपाल भूतडा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार नवरात्री के पहले ही दिन जयकारा मे गरबे का रंग जम गया। खचाखच भरे विशाल पाण्डाल मे पहले ही दिन पॉव रखने की जगह नही बची।
महिलाओं एवं युवतियों ने पारम्परिक परिधान पहने डांडियॉ खनकाएॅ। देर रात्री तक चले गरबा आयोजन में भाग लेने के लिए खासकर युवतियों एवं महिलाओं मे होड़ मची रही। नवरात्री के इस भव्य आयोजन को रामस्नेही रामद्वारा के सन्त दिग्विजयराम जी महाराज ने मोलीबन्ध खोल कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम मे अतिथी के रूप मे पधारे प्रदेश संयोजक अध्यक्षीय कार्यालय भाजपा श्रवणसिंह राव, प्रधान रणजीत भाटी, सम्पत काल्या, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, लवीश मुन्दडा, ने गुरूदेव का आर्शीवाद लिया।
अध्यक्ष अनन्त समदानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। रामद्वारा के सन्त दिग्विजय राम जी, श्रवणसिंह राव एवं रणजीत सिंह भाटी द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे हिन्दु समाज के भव्य आयोजन होते रहना चाहिए विगत 23 वर्षो से इस आयोजन को कर रहे है। इस पर सभी कार्यकर्ताओं की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की।

मेवाड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी ने बताया कि जयकारा- 2024 में पहले दिन महिलाओं एवं युवतियों की रास रंगीलो गरबा डांडियॉ प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें दुर्गा वाहिनी ग्रूप, शिक्षा शक्तिग्रूप, आदिशक्ति ग्रूप, गरबा नवरंग ग्रूप, जय चित्तौड-जय भारत ग्रूप, राधाराणी ग्रूप, गुजराती गरबा ग्लिट्स, शक्ति और भक्ति ग्रूप, मॉ गौरी ग्रूप आदि पन्द्रह टीम ने भाग लिया।
देर रात्री तक चले इस भव्य आयोजन मे प्रथम गुजराती गरबा ग्लिट्स, द्वितीय शिक्षा शक्ति ग्रूप एवं तृतीय जय चित्तौड-जय भारत ग्रूप बाकी सभी टीमों को सांत्वना पुरूस्कार दिये। प्रतियोगिता के निर्णायक सदा इवेन्ट एण्ड इन्टरटेन्मेन्ट उदयपुर की लवीशा लाखेरी एवं सुरभि थे।
एवं प्रतियोगिता के प्रभारी जया तोषनीवाल, संयोजक गोपाल भूतडा, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, अभिनन्दन काबरा, नरेश बाहेती, आशीष सोमानी, ओम सुखवाल, अभिषेक मुंदडा, गोपाल पोरवाल, दिनेश कुमावत, यश टेलर, हिमांशु जाजु, बन्टी शर्मा, आदि कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनन्दन किया।
समिति की सचिव आशा पोखरना ने बताया कि जयकारा-2024 में आज शनिवार को मेवाड प्रिन्स प्रिन्सेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता मे 8 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाएं भिन्न-भिन्न परिधान मे विभिन्न रूप धर कर डांडियों के माध्यम से प्रस्तुती देगें।

यह खबरें भी पढ़ें…

*नवरात्रि डांडिया महोत्सव में पहले दिन बेस्ट डांडिया खेलने वालों को किया पुरस्कृत – Chittorgarh News*

नवरात्रि डांडिया महोत्सव में पहले दिन बेस्ट डांडिया खेलने वालों को किया पुरस्कृत

*समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया अपराधी सुधार दिवस – Chittorgarh News*

समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया अपराधी सुधार दिवस

*सीएचसी में युवकों की पलटन ने कि ईसीजी मशीन भेंट – Chittorgarh News*

सीएचसी में युवकों की पलटन ने कि ईसीजी मशीन भेंट

*सांसद सी पी जोशी ने महामहिम राष्ट्रपति द्वोपदी मुर्म का स्वागत – Chittorgarh News*

सांसद सी पी जोशी ने महामहिम राष्ट्रपति द्वोपदी मुर्म का स्वागत

*पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने निंबाहेड़ा में किया राष्ट्रीय दशहरा मेले का शुभारम्भ – Chittorgarh News*

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने निंबाहेड़ा में किया राष्ट्रीय दशहरा मेले का शुभारम्भ

*ट्रेन देरी से आई रिफंड नही दिया तो एडवोकेट ने किया केस,उपभोक्ता मंच ने लगाया जुर्माना – Chittorgarh News*

ट्रेन देरी से आई रिफंड नही दिया तो एडवोकेट ने किया केस,उपभोक्ता मंच ने लगाया जुर्माना

*घट स्थापना के साथ शुरू हुआ उमंग 2024 नवरात्रि महोत्सव – Chittorgarh News*

घट स्थापना के साथ शुरू हुआ उमंग 2024 नवरात्रि महोत्सव

*घट स्थापना के साथ शुरू हुआ उमंग 2024 नवरात्रि महोत्सव – Chittorgarh News*

घट स्थापना के साथ शुरू हुआ उमंग 2024 नवरात्रि महोत्सव

 

Leave a Comment