चित्तौड़गढ़। खटीक समाज सार्वजनिक सेवा समिति घोसुंडा के तत्वावधान में समाज का प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह 06 अक्टूबर को आयोजित होगा।
जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने बताया रविवार 6 अक्टूबर को घोसुण्डा ग्राम के खटीक समाज सामुदायिक भवन मे आयोजित इस समारोह में समाज के भामाशाहों सहित उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस समारोह में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, राजस्व अपील प्राधिकारी आरएएस सुरेश कुमार खटीक, एडीएम भूअ. राम चंद्र खटीक, खटीक समाज प्रदेश अध्यक्ष कान्ति चंदेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कानजी गोल्डमेन, प्रदेश् महामंत्री कालूराम खटीक, शैलेन्द्र चौहान उदयपुर, अजमेर संभाग अध्यक्ष प्रभुलाल खोईवाल, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रमेश खोईवाल, महामंत्री बंशीलाल पटेल, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष बसंतीलाल चावला बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।
कमेटी के संरक्षक मोतीलाल खोईवाल, गोवर्धन लाल खोईवाल, मोहनलाल खोईवाल, मोतीलाल खटीक, रामप्रसाद खटीक, जगदीश खटीक, कैलाश खटीक, सचिव उदय लाल खटीक, महामंत्री शंकर लाल खटीक, युवा संयोजक मुकेश कुमार खटीक, खेल मंत्री सुनील खटीक ने अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।
