विद्यालय संस्था प्रधान जोशी का किया अभिनन्दन
चित्तौड़गढ़।(इलियास) श्री अग्रसेन सेवा संस्थान, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में अग्रवाल समाज के पूरोधा अग्रोहा नरेश 1008 श्री अग्रसेन महाराज की 5148वीं जन्म जयंती परम्परानुसार श्री साँवलियाजी बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय, रामदेव जी का चन्देरिया में विशेष योग्यजन बालकों के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता थे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अभियंता विशेष कुमार गर्ग ने की। जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (विवेकानन्द), व्यापार महासंघ चंदेरिया के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल बिजयपुर, रमेशचन्द्र अग्रवाल (टस्सावाला), वरिष्ठ पत्रकार पीके अग्रवाल, लॉयन सत्यनारायण बंसल, विकलांग विद्यालय समिति के अध्यक्ष सीए अर्जुन मूंदड़ा विशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता ने कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन के सिद्धान्तों के पालन करने की पूरे समाज और देश को आवश्यकता है। उन्होंने सहकारिता एवं सहयोग की भावना को पूरे विश्व में प्रतिपादित किया तथा एक रुपया, एक ईंट का सिद्धान्त उन्होंने ही प्रारम्भ किया जो भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत एवं सहयोग की भावना को सदैव प्रशस्त करता रहेगा। संरक्षक विशेष कुमार गर्ग ने अपने उद्बोधन में महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा समाज को एकता के सूत्र में बंध कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया। जिला सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल विवेकानन्द ने वर्तमान युग में महाराजा अग्रसेन के परस्पर समभाव एवं समाज के अंतिम श्रेणी में बैठे हुए व्यक्ति को आगे लाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से विद्यालय को मेडिकल किट एवं अतिथियों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया। इस दौरान शशी मनोज अग्रवाल की 50वीं सालगिरह भी मनाई गई तथा उनकी ओर से भी विद्यालय को उपहार भेंट किये गये। अतिथियों ने विशेष योग्यजन बच्चों के बीच बैठकर जरिये दुभाषिया बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को जाना। सीएमएचओ गुप्ता ने विशेष योग्यजन बालकों की समस्याओं का विभागीय स्तर पर भी समाधान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में दिनेश गुप्ता नूतन, संतोष गर्ग पीएनबी, घनश्याम अग्रवाल फतहनगर, मनोज गोयल प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सा विभाग, प्रो. विकास अग्रवाल, डॉ. निखिल गर्ग, शगुन अग्रवाल, जिनेश अग्रवाल, सुषमा पीके अग्रवाल, पत्रकार चन्द्रेश जैन, अभिषेक शर्मा, चैतन्यमाधव अग्रवाल, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शांतिलाल भराड़िया, कोषाध्यक्ष राकेश मंत्री, सदस्य चन्द्रेश वैष्णव, विशेष शिक्षक प्रदीप पटवा, राहुल वर्मा, राधाकिशन गुर्जर ने छात्रों को अतिथियों के उद्बोधन की संकेतकों के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान ओमप्रकाश जोशी को अग्रेसन संस्थान द्वारा शॉल, दुपट्टा ओढ़ाकर एवं विशेष योग्यजन बालकों का भविष्य संवारने के लिए उनका अभिनन्दन किया। संचालन एवं आभार संयोजक मनोहरलाल अग्रवाल ने व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि विगत करीब 15 वर्षों से सेवा संस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती विशेष योग्यजन बालकों के बीच ही मनाई जाती रही है। इस वर्ष भी इस परम्परा का निर्वहन किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें….
*गाडरीयावास में सुने मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना – Chittorgarh News*
*स्वच्छता सेवा पखवाड़े में चित्तौड़ नगर परिषद प्रथम – Chittor क्यूgarh News*
*जिला स्तर पर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन 24 अक्टूम्बर को प्रस्तावित, – Chittorgarh News*
जिला स्तर पर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन 24 अक्टूम्बर को प्रस्तावित,
*तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण, खुली बोली में 39 वाहन विक्रय – Chittorgarh News*
तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण, खुली बोली में 39 वाहन विक्रय
*मेवाड़ डांडिया महोत्सव 3 से भरत बाग में सभी तैयारियां पूर्ण – Chittorgarh News*