चित्तौड़गढ़।(नरेंद्र सेठिया)शारदीय नवरात्रा पर श्रीआसावरा माता अहिंसा प्रचार समिति के द्वारा 1500 बालक-बालिकाओं स्वेटर वितरण एवं नि:शुल्क भोजन करवाया गया।
जिलें के आसावरा माता जैन धर्मशाला में शारदीय नवरात्रि पर दानवीर भामाशाह लक्ष्मीलाल चत्तरलाल, भावेश, निर्मल,विशाल, जय, पीयूष एंव नाथद्वारा के चपलोत परिवार द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत के समस्त छात्र-छात्राओं को पास के विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लगभग 1500 बालक बालिकाओं को उनी स्वेटर वितरण किए साथ ही आज से समस्त माता रानी के दरबार में आने वालें दर्शनार्थियों को नि:शुल्क भोजन संपूर्ण नवरात्रि में 11:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन कराया जाता है।
जैन धर्मशाला के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश लोढा हाल मुकाम घाटकोपर, महामंत्री हीरालाल नौलखा, कोषाध्यक्ष प्रकाश भंसाली के नेतृत्व में मानव सेवा के निरंतर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जैसे नि:शुल्क कंबल वितरण नि:शुल्क चिकित्सा शिविर स्वेटर वितरण भोजन प्रतिदिन बीमार एवं दिव्यांग, लकवा, गरीब, पीड़ित व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन करवाया जाता है। जीवदया के रूप में कबुतर को दाना पानी,गाय कुत्ते को रोटी प्रतिदिन दी जाती है। आज के समारोह के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चपलोत थें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं डेयरी चैयरमैन व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट सिंहपुर थें। श्री आसावरा माता अहिंसा प्रचार समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोढ़ा, कोषाध्यक्ष प्रकाश भंसाली,आवरीमाता कमेटी अध्यक्ष भंवरसिंह शक्तावत, शांतिलाल छाजेड़, शांतिलाल खटीक, भैरूलाल जाट, पूरणमल लोढा, भूतपूर्व सैनिक सुरेश मेनारिया, राजेंद्र सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मशाला में अहिंसा प्रचार समिति के महामंत्री हीरालाल नवलखा ने किया। आगामी दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को 1200 कंबल वितरण की जाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें…
*स्वच्छता सेवा पखवाड़े में चित्तौड़ नगर परिषद प्रथम – Chittor क्यूgarh News*
*जिला स्तर पर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन 24 अक्टूम्बर को प्रस्तावित, – Chittorgarh News*
जिला स्तर पर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन 24 अक्टूम्बर को प्रस्तावित,
*तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण, खुली बोली में 39 वाहन विक्रय – Chittorgarh News*
तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण, खुली बोली में 39 वाहन विक्रय