नि:शुल्क कराए 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Aadhaar enrolment of children between 0 to 5 years should be done free of cost
चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक प्रवीण कुमार जैन ने बताया है कि जिले के 5 वर्ष से छोटे बच्चें जिनका आधार नामांकन आज  तक नहीं हुआ है तो वह आज ही अपना आधार नामांकन कराये।
उन्होंने कहा कि आधार नामांकन हेतु कोई आयु निर्धारित नहीं की गई है, यदि बच्चे के दस्तावेज पुरे है तो मात्र 1 या 2 दिन के बच्चे का भी आधार नामांकन कराया जा सकता है। बच्चे के आधार नामांकन हेतु आवश्यक  दस्तावेज में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड एवं जिसका आधार कार्ड संलग्न किया जा रहा है उनकी उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि उनका बायोमेट्रिक लिया जाता है, एवं संलग्न माता/पिता के आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जुडे होना अनिवार्य है। (जंहा तक संभव हो पिता का आधार कार्ड मय पिता की उपस्थिति जरुरी है।) इसके अतिरिक्त किसी प्रकार के दस्तावेज की जरुरत  नहीं
नए नामांकन निःशुल्क है। अतः विभाग द्वारा अपिल की जाती है कि ऐसे बच्चें जिनका आधार आज दिनांक तक नहीं बना है तो उनके माता-पिता आज ही अपने दस्तावेज बनाकर जल्द से जल्द आधार नामांकन कराये।
यह खबरें भी पढ़ें…

*बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने जीते पदक – Chittorgarh News*

बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने जीते पदक

*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी गांव की धुरी होती है: आक्या – Chittorgarh News*

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी गांव की धुरी होती है: आक्या

*दो दिन बाद 1 किलोमीटर दूर मिले कदमाली नदी में बहे बालको के शव – Chittorgarh News*

दो दिन बाद 1 किलोमीटर दूर मिले कदमाली नदी में बहे बालको के शव

*नकली उत्पाद बेचने वालों पर की कड़ी कार्रवाई की – Chittorgarh News*

नकली उत्पाद बेचने वालों पर की कड़ी कार्रवाई की

*1 क्विटल 700 ग्राम अवैध अफीम ड़ोड़ाचुरा सहित एक कार जब्त, तस्कर भाग निकला – Chittorgarh News*

1 क्विटल 700 ग्राम अवैध अफीम ड़ोड़ाचुरा सहित एक कार जब्त, तस्कर भाग निकला

*जल है अमृत की धारा, जल है हर जीवन का सहारा : चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता – Chittorgarh News*

जल है अमृत की धारा, जल है हर जीवन का सहारा : चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता

 

Leave a Comment