चित्तौड़गढ़।(इलियास) निंबाहेड़ा उपखंड के चरलिया ब्रह्मणान गांव में शनिवार को नहाते समय नदी में आए तेज बहाव में बह दो बालकों का सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ के गोताखोरों ने सोमवार प्रातः ढूंढ निकाला, 2 दिनों से तलाशी अभियान जारी था, सोमवार को करीब 1 किलोमीटर दूर नदी में दोनों बालको का शव नई की सतह पर आ गया था। मृतकों का शव निंबाहेड़ा चिकित्सालय में भिजवाया गया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को निंबाहेड़ा उपखंड के बांगरेड़ा मामादेव पंचायत के अंतर्गत आने वाले चरलिया ब्रह्मणान गांव में बहने वाली कदमाली नदी में 10 से12 बच्चे नहाने गए थे। इनमें से कुछ बच्चे तो नदी के किनारे पर ही नहा रहे थे लेकिन तीन बालक नदी के बीचो-बीच जाकर नहाने लगे वही मध्य प्रदेश के नीमच में शुक्रवार रात्रि व शनिवार को हुई तेज बारिश से अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया एनीकट पर नहाते समय निंबाहेड़ा के कमधज नगर निवासी चिंटू पिता बाबूलाल भील और अंकित पिता कन्हैया लाल माली नदी के बीच ही फंस गए, ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया लेकिन लगातार नदी का जलस्तर बढ़ रहा था, इसी बीच दोनों ही बालक तेज बहाव में बह गए सूचना के तुरंत सिविल डिफेंस की टीम वाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची साथ ही स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी भी मौके पर पहुंचे और दोनों ही बालकों को तलाशी का अभियान शुरू किया गया लेकिन शनिवार शाम तक दोनों का पता नहीं चल पाया और सिविल डिफेंस की टीम द्वारा तलाशी अभियान रोका गया।
रविवार सुबह 8 बजे से फिर दोनों ही बोल को की तलाशी का अभियान शुरू किया गया इस बीच एसडीआरएफ की एक टीम को भी मौके पर बुलाया और सर्च अभियान शुरू किया गया। रविवार शाम तक दोनों बालको का शव नहीं मिला। सोमवार प्रातः को जैसे ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम नदी के पास पहुंची तो घटनास्थल के 1 किलोमीटर दूर एक बालक का शव और उससे 100 मीटर दूर दूसरे बालक का शव नदी के सतह पर तैरता दिखाई दिया। जिसे सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने बाहर निकाला मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। दोनों बालकों के शव को निंबाहेड़ा के जिला चिकित्सालय में रखवा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी इधर नदी में डूबे बालकों के के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तलाशी अभियान के दौरान सिविल डिफेंस की टीम में गोताखोर राजकुमार भोई, कैलाश चन्द्र वैष्णव, रतनलाल भोई, रामलाल भोई, मुकेश भोई, नारायण कीर, रतन लाल भोई, भेरुलाल भोई आदि शामिल रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*नकली उत्पाद बेचने वालों पर की कड़ी कार्रवाई की – Chittorgarh News*
*1 क्विटल 700 ग्राम अवैध अफीम ड़ोड़ाचुरा सहित एक कार जब्त, तस्कर भाग निकला – Chittorgarh News*
1 क्विटल 700 ग्राम अवैध अफीम ड़ोड़ाचुरा सहित एक कार जब्त, तस्कर भाग निकला
*जल है अमृत की धारा, जल है हर जीवन का सहारा : चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता – Chittorgarh News*
जल है अमृत की धारा, जल है हर जीवन का सहारा : चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता
*साथियों के साथ नदी पर नहाने गए दो बच्चे तेज बहाव में बहे, तलाश जारी – Chittorgarh News*
साथियों के साथ नदी पर नहाने गए दो बच्चे तेज बहाव में बहे, तलाश जारी
*पत्नी की मौत के पांच दिन बाद पति ने की आत्म-हत्या – Chittorgarh News*
*शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी बरामद दो आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी बरामद दो आरोपी गिरफ़्तार
*आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ – Chittorgarh News*
आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ