साथियों के साथ नदी पर नहाने गए दो बच्चे तेज बहाव में बहे, तलाश जारी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
साथियों के साथ नदी पर नहाने गए दो बच्चे तेज बहाव में बहे, तलाश जारी
चित्तौड़गढ़। ज़िले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र की बांगरेड़ा ग्राम पंचायत के चरलिया ब्राह्मण गांव के समीप नदी पर बने एनीकट पर अपने साथियों के साथ नहाने गए दो बच्चे अचानक पानी का वेग एवं स्तर बढ़ने से बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, विकास अधिकारी विशाल सिपा एवं कोतवाली थाना पुलिस अधिकारी रामसुमेर मीणा सहित प्रशासन का बचाव राहत दल मौके पर पहुंचा।
शनिवार को प्रातः करीब 10 बजे निम्बाहेड़ा नगर एवं क्षेत्र के 8 से 10 बच्चे नदी पर बने एनीकट पर नहाने पहुंचे, इस दौरान अचानक नदी में पानी के स्तर के साथ ही बहाव में तेजी आने से नदी के मध्य दो बच्चे फंस गए। सूचना पर बांगरेड़ा सरपंच राजेश धाकड़ सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नदी में पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण बच्चे बहाव में बह गए।
इधर, विधायक कृपलानी ने मौके पर पहुंचकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा से बचाव राहत दल (एसडीआरएफ) को बुलवाकर बचाव कार्य करवाया, लेकिन देर सायं तक बच्चों का पता नही चल सका। इस घटना में बहे बच्चों की पहचान निम्बाहेड़ा नगर क्षेत्र निवासी अंकित माली पिता कन्हैयालाल माली एवं चिंटू पिता बाबूलाल भील के रूप में हुई।
यह खबरें भी पढ़ें…

*दूसरे दिन 9900 अभ्यर्थियों ने दी सीईटी की परीक्षा – Chittorgarh News*

दूसरे दिन 9900 अभ्यर्थियों ने दी सीईटी की परीक्षा

 

*पत्नी की मौत के पांच दिन बाद पति ने की आत्म-हत्या – Chittorgarh News*

*शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी बरामद दो आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

 

Leave a Comment