पत्नी की मौत के पांच दिन बाद पति ने की आत्म-हत्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Husband commits suicide five days after wife’s death 

चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र के बड़ोदिया में शनिवार प्रातः एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पूवर् 5 दिन पहले मृतक की पत्नी का शव भी उन्हीं के बाड़े में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। जिसका मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष की सहमति से बिना पोस्टमाटर्म कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार दिनेश पिता कन्हैयालाल सेन निवासी बड़ोदिया थाना चंदेरिया का शव शनिवार को उन्हीं के मकान के पिछे स्थित पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जिसकी सूचना मिलने पर चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इधर मृतक दिनेश की बहन मंजू सेन का आरोप है कि दिनेश की पत्नी ने 23 सितंबर को बाड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर उसके पीहर पक्ष से पिता भाई-बहन व रिश्तेदार भी बड़ोदिया पहुंचे थे, लेकिन उस समय पीहर व ससुराल के साथ ही ग्रामीणों की आपसी सहमति से सोनू सेन के शव का बिना पुलिस कारर्वाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिनेश की बहन का आरोप है कि उसके बाद से ही ग्रामीणों व ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए उनके परिवार का बहिष्कार करने का फरमान जारी करते हुए उनके किसी भी रीति में शामिल होने पर जुमार्ना लगाने का आदेश दे दिया, जिसके बाद से ही दिनेश सेन परेशान चल रहा था, इसी के चलते उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंजू सेन ने ग्रामीण व दिनेश के ससुराल पक्ष के विरुद्ध कारर्वाई करने की मांग करते हुए मोचर्री के बाहर काफी देर तक हंगामा किया। चंदेरिया थाना पुलिस द्वारा इस संबंध में रिपोटर् दिए जाने के बाद आवश्यक कारर्वाई के आश्वासन के बाद उसका पोस्टमाटर्म करा परिजनों के सुपुदर् कर दिया गया।

यह खबरे भी पढ़ें…

*शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी बरामद दो आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी बरामद दो आरोपी गिरफ़्तार 

*आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ – Chittorgarh News*

आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ

*फर्जी रजिस्ट्री मामले में वांटेड आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

फर्जी रजिस्ट्री मामले में वांटेड आरोपी गिरफ्तार

*जीवन में कठिन संघर्ष से ही सफलता मिलती है: आक्या – Chittorgarh News*

जीवन में कठिन संघर्ष से ही सफलता मिलती है: आक्या

Leave a Comment