- Three stolen motorcycles and a scooter recovered, two accused arrested
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी की तीन मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की शहर के विभिन्न इलाको से चोरी गये वाहनो की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड के लिये वृताधिकारी तेज पाठक के सुपरविजन मे थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम में एएसआई हीरालाल, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, बबलु कुमार, विनोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शिवराम, शिवकुमार कुमार व बबलु शामिल रहे। टीम द्वारा सादा वस्त्रो में चोरी होने वाले स्थानो पर निगरानी रखी गयी। निगरानी के दौरान कुछ संदिग्धो को चिन्हित किया गया एवं उन्हे डिटेन कर पूछताछ की गयी।
पुछताछ के दौरान आरोपियो ने श्री सांवरिया जी राजकीय ज़िला चिकित्सालय व बोजुन्दा से व अन्य स्थानो से तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी चोरी करना बताया। पुछताछ के बाद तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी पृथक-पृथक बरामद कर एक आरोपी सिचाई नगर कीरखेडा थाना कोतवाली चित्तौड़ निवासी नमन कीर पिता बालकिशन कीर व कुंभानगर थाना सदर चितौडगढ निवासी विजय सिंह पिता शंकर सिंह जाति राजपुत को गिरफ़्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ – Chittorgarh News*
आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ
*फर्जी रजिस्ट्री मामले में वांटेड आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*जीवन में कठिन संघर्ष से ही सफलता मिलती है: आक्या – Chittorgarh News*