Mateshwari Seva Samiti’s night cricket tournament begins from October 19
चित्तौड़गढ़।(इलियास मो.) मातेश्वरी सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी माह में होने वाली आठ दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई। स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग लेंगी तथा चित्तौड़गढ़ जिले के खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी।
समिति संरक्षक पवन शर्मा, मुकेश नाहटा, अध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष शिवराजसिंह बैजनाथिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता अब तक की जिले की सबसे बड़ी ईनामी राशि वाली प्रतियोगिता होगी जिसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये का ईनाम दिया जायेगा वहीं प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों को कईं विशेष आकर्षक पुरस्कार दिये जाएंगे।
आयोजन सचिव प्रशांत चौधरी, संयोजक भेरू शर्मा, सदस्य मुकेश सेन, सत्यनारायण शर्मा, सतीश मराठा, सेमूल बंगाली, मनीष जैन, केप्टन शर्मा आदि द्वारा तैयारियाँ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मातेश्वरी सेवा समिति द्वारा निरन्तर वर्ष 2018 से ही समय-समय पर ग्रामीण स्तर पर निरन्तर खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। इस वर्ष चित्तौड़गढ़ जिले के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर 10 टीमें बनाई जाकर आईपीएल तर्ज पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिल सके।
यह खबरें भी पढ़ें…
*फर्जी रजिस्ट्री मामले में वांटेड आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*जीवन में कठिन संघर्ष से ही सफलता मिलती है: आक्या – Chittorgarh News*
*निंबाहेड़ा में सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त धुँए एवं अपशिष्ट जाने से जलाशयों के दूषित पानी से आमजन वंडर में – Chittorgarh News*