जीवन में कठिन संघर्ष से ही सफलता मिलती है: आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Success in life is achieved only through hard struggle – Akya 

चित्तौड़गढ़। जीवन में कठिन संघर्ष हमें आगे चलकर सफल आदमी बनाता है, इसलिए जीवन में सफल बनने के लिए असफल होने का डर मन से निकालना होगा। खिलाड़ी देश का भविष्य है। देश की मोदी सरकार द्वारा आज खिलाड़ियो के लिये विश्व स्तर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा देश की खेल प्रतिभाओ को आगे लाने के महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे है।

विधायक चंद्रभानसिंह आक्या मंगलवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन में आयोजित 17 से 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की 68वीं जिला स्तरीय वेट लिफ्टींग प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाड़ियो, शिक्षको व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहां कि वे अपने खेल कौशल से आगे चलकर अपने गांव, शहर, देश का नाम रोशन करेेंगें। स्थानीय विदयालय की प्रधानाचार्य ज्योती लढढा ने स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के पूर्व सभापति सुशील शर्मा, शैलेन्द्र झंवर, भोलाराम प्रजापत, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, राजन माली, भामाशाह रामचंद्र गुर्जर, प्रमोद बालोठिया व कार्यवाहक सीबीईओ शंभुलाल सोमानी थे।
इससे पूर्वं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन किया गया। आयोजक विदयालय स्टाॅफ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विधायक आक्या ने प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की।
प्रधानाचार्य ज्योती लढढा ने बताया की जिला स्तरीय वेट लिफ्टींग प्रतियोगिता में सम्पूर्ण जिले से 17 से 19 आयु वर्ग के चयनित छात्र-छात्रा तीन दिवस तक अपने खेल कौशल का परिचय देेंगे।
इस अवसर पर प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रेखा चौधरी, मुख्य निर्णायक लालचंद गोदारा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक, खिलाड़ी व नागरिक उपस्थित थे। संचालन शारीरिक शिक्षक पारस टेलर ने किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*गुजराती गरबा सीखने की वर्कशाप का आज से शुभारम्भ – Chittorgarh News*

गुजराती गरबा सीखने की वर्कशाप का आज से शुभारम्भ

*निंबाहेड़ा में सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त धुँए एवं अपशिष्ट जाने से जलाशयों के दूषित पानी से आमजन वंडर में – Chittorgarh News*

निंबाहेड़ा में सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त धुँए एवं अपशिष्ट जाने से जलाशयों के दूषित पानी से आमजन वंडर में

 

*विपक्ष के नेता राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी खिलाफ दिया धरना प्रदर्शन, पीएम मोदी का जलाया पुतला – Chittorgarh News*

विपक्ष के नेता राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी खिलाफ दिया धरना प्रदर्शन, पीएम मोदी का जलाया पुतला

 

Leave a Comment