जनजाति विकास में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य के पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Applications invited for award of excellent and exemplary work in tribal development

चित्तौड़गढ़। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जनजाति समुदाय के लोगो की बहुमुखी भूमिका को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से “आदि गौरव सम्मान योजना” का प्रारंभ किया गया है। उक्त सम्मान तीन श्रेणियों में शामिल किया गया है।

— आदिरत्न गौरव सम्मान

खेल, शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति तथा विज्ञान, तकनीकी, आजीविका आदि क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उक्त प्रत्येक क्षेत्र में 1 अनुसूचित जनजाति वर्ग का पुरूष तथा । जनजाति वर्ग की महिला (कुल 8) को रूपये बीस हजार एवं , एक प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी।

*आदिसेवा गौरव सम्मान*

व्यक्ति, पंचायतीराज संस्थाएं, गैर सरकारी/स्वैच्छिक संगठन तथा समुदाय आधारित समूह/संगठन द्वारा जनजाति लोगो के लिये की गई अनुकरणीय कार्य हेतु 4 पुरूस्कार प्रत्येक में रूपये 25 हजार ,एक प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी।

*आदिग्रामोत्थान गौरव सम्मान* :

अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान देने में सर्वोतम प्रदर्शन करने वाली 10 ग्राम पंचायतो हेतु 1 लाख प्रति ग्राम पंचायत, 5 पंचायत समितियो हेतु रू. 2 लाख प्रति प.स., 1 जिला परिषद को रु. 5 लाख तथा 1 प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी।

आवेदन जिले के जिला परिषद कार्यालय में प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 23 सितबर 2024 (सायं 6 बजे) तक प्रस्तुत करें। विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित जिला परिषद कार्यालय में एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की वेबसाईट https://tad.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

यह खबरें भी पढ़ें…

Leave a Comment