कार ट्रेलर की जबरदस्त भिडंत में तीन बाल बाल बचे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़(नरेंद्र सेठिया) जांखो रांखे साईयां मार सके ना, बाल न बांका कर सके जो जाग बैरी होई … जी हा कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को चित्तौड़गढ के देवरी के निकट देखने को मिला…खबर चितौडगढ से है जहां एक भयंकर टक्कर के बाद भी कार सवार लोग बाल बाल बच गए।

जिलें के उदयपुर – चित्तौड़गढ हाईवे पर देवरी के निकट दो ट्रेलर के बीच कार की टक्कर हो जाने से कार सवार तीन व्यक्ति बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार सदर थानांतर्गत शुक्रवार दोपहर को भादसोड़ा से चित्तौड़गढ़ के लिए जाते समय देवरी के निकट कार चालक ने कंटेनर को ओवरटेक करते समय आगे चल रहे दूसरे ट्रेलर में जा घुसी इसी वक्त कार के पीछे चल रहे ट्रेलर ने भी कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत ये रही की कर में सवार कोई घायल नहीं हुआ।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें…

https://youtube.com/shorts/94x9CNqqnlY?si=utev6dRwhR0uzu5Q

 


कार में तीन व्यक्ति सवार तीनों व्यक्ति शुक्रवार दोपहर को भादसोडा से चित्तौड़गढ किसी काम से जा रहे थे, इसी दौरान देवरी के निकट भयानक एक्सीडेंट हो जाने से भादसोडा़ निवासी आरिफ उर्फ रानू पिता इशाक मोहम्मद निवासी उम्र 35 वर्ष भादसोड़ा कार की ड्राइविंग कर रहा था, साथ में उसी के दो दोस्त हीरालाल आचार्य पिता गोकुल आचार्य उम्र 35 वर्ष निवासी भादसोडा़ व ओम प्रकाश पिता कन्हैयालाल शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी भादसोडा़ उम्र 35 वर्ष तीनों ही एक ही कार में सवार थे। कार ओवर टेक करते समय अनियंत्री होवर आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी वही अचानक हुई दुर्घटना में कार के।पीछे से दूसरे ट्रेलर ने भी कार को टक्कर मार दी और ट्रेल सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा। लेकिन जिस कंडीशन में कार चकनाचूर हुई है उसे साफ जाहिर होता है यह तीनों व्यक्ति कैसे बच गयें मौके पर चित्तौड़गढ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को व्यक्तियों को कार से बाहर निकाल गया। चितौडगढ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच और कंटेनर व कार जप्त कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*असरा वेलफेयर अवार्ड 22 को,100 से अधिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान – Chittorgarh News*

असरा वेलफेयर अवार्ड 22 को,100 से अधिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान

*मेवाड़ का शौर्य-पराक्रम देश-विदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत: मुख्यमंत्री शर्मा – Chittorgarh News*

मेवाड़ का शौर्य-पराक्रम देश-विदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत: मुख्यमंत्री शर्मा

*दलित युवक की घर में घुस के पिटाई, अपहरण कर ले गए दबंग – Chittorgarh News*

दलित युवक की घर में घुस के पिटाई, अपहरण कर ले गए दबंग

*6 लाख रु. के मोबाइल चोरी का खुलासा 2 आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

6 लाख रु. के मोबाइल चोरी का खुलासा 2 आरोपी गिरफ़्तार

 

Leave a Comment