दलित युवक की घर में घुस के पिटाई, अपहरण कर ले गए दबंग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Dalit youth was beaten up in his house and kidnapped by goons

चित्तौड़गढ़। बेगूं विधानसभा क्षेत्र के सोनगर गांव के एक युवक शांतिलाल जटिया पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ लोगों द्वारा एक धाकड़ समाज की महिला को छेड़ने का आरोप लगाया गया था। आरोप के आधार पर शांतिलाल जटिया को उसके घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया। फिर बाद में धाकड़ समाज के कुछ लोग उसका अपहरण कर ले गए। तीन दिन बीत जाने के बाद भी शांतिलाल का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पीड़ित के परिवारजनों व समाजजनों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की।

मामला प्रदर्शन तक पहुंचने के बाद बेगू थाना पुलिस ने मंगलवार को प्रकरण दर्ज़ किया हैं। लेकिन पुलिस अभी तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पाई और शांतिलाल जटिया अभी भी गायब है, जिसको लेकर एसटीएससी समाज में आक्रोश व्याप्त है, जिसके चलते बेगू से अब जिला मुख्यालय पर पहुंचकर ग्रामीण, परिजन व समाजजन आक्रोष व्यक्त कर रहे है। बुधवार को एससी एसटी महासभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदशर्न कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस षड्यंत्र में शामिल सभी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एंव सजा दिलाने की मांग की गई। पूरे मामले में परिवार जनों द्वारा बेगू थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरूवार को सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे के दौरान समाजजन उनसे मिलकर ज्ञापन देंगे। इस दौरान रामेश्वरलाल बैरवा, नारायण लाल खटीक, रूपलाल, भंवरलाल, बंशीलाल, पप्पूलाल, जगदीश, प्रकाश सहित महिलाएं मौजूद थी।

यह खबरें भी पढ़ें…

*गली-मौहल्लों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया: भव्य विसर्जन समारोह में उमड़ी अपार श्रृद्धा – Chittorgarh News*

गली-मौहल्लों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया: भव्य विसर्जन समारोह में उमड़ी अपार श्रृद्धा

*सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को अनगढ़ बावजी पहुंचे करेंगे वृक्षारोपण – Chittorgarh News*

सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को अनगढ़ बावजी पहुंचे करेंगे वृक्षारोपण

*अंतिम दिन गुंजी डांडिया कि खनक, विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये – Chittorgarh News*

अंतिम दिन गुंजी डांडिया कि खनक, विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये

Leave a Comment