Chief Minister Bhajanlal Sharma will inaugurate tree plantation and cowshed in Angad Bavji today
चित्तौड़गढ़। कार्यक्रम में एक पौधा मां के नाम के तहत 1100 जोड़ो द्वारा धार्मिक रीति रिवाज और अनुष्ठान कर 1008 पौधों का पौधारोपण किया जाएगा। इस धार्मिक पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर तैयारी बुधवार को सम्पन्न हो चुकी है। जिले में भदेसर उपखण्ड क्षेत्र के नरबदिया गांव के पास स्थित अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर गुरुवार को आयोजित होने वाले वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन, सांसद सीपी जोशी सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कायर्क्रम स्थल का अधिकारिक तौर पर निरीक्षण कर जायज़ा लिया। कार्यक्रम को लेकर सांसद जोशी ने कायर्क्रम स्थल पर एक प्रेसवार्ता कर बताया कि आज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित राजस्थान सरकार के लगभग पांच केबिनेट मंत्री पहुंचेंगे जो कि साथ मिलकर धार्मिक अनुष्ठान के बाद अनगढ़ बावजी के प्रांगण में 1008 पौधें लगाकर वृक्षारोपण करने के साथ ही गौशाला का उद्घाटन भी करेंगे। वृक्षारोपण में नीम, पीपल, बरगद जैसे दीघार्यु वाले पौधों को पंचगव्य से तैयार गमलों सहित गड्ढों में रोपित किया जाएगा और उनके पास ही में एक पानी से भरा मटका भी गाड़ा जाएगा, जिससे इन पौधों को सालभर पानी और खाद स्वतः ही मिल जाएगा। साथ ही पंचगव्य से बने गमलों के कारण पौधों में जैविक कीटनाशक भी पौधों के विकास में सहायक होंगे। इन पौधों की तकनीकी रूप से निरीक्षण एवं देखरेख विष्णु दत्त शमार् द्वारा की जाएगी। सांसद ने बताया कि कायर्क्रम में विभिन्न गांवो से इन पौधों को विधि विधान पूजन के लिए 1100 जोड़े भाग लेने का लक्ष्य रखा गया।
इस अवसर पर पं विष्णु दत्त ने पौधारोपण करने और सुरक्षा तथा गौसेवा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में भी वक्ताओं द्वारा जानकारी दी। इस कायर्क्रम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कायर्क्रम को लेकर हेलीपैड का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। साथ ही श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोडर् के पूवर् अध्यक्ष सत्यनारायण शमार्, भेरुलाल सोनी, हजारी दास वैष्णव, अर्जुन वैष्णव, सांवर ओझा सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है तथा विधानसभा क्षेत्र व सम्पूणर् जिला क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक कर लाने के बारे में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर कायर्कतार्ओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। इस दौरान जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, कपासन विधायक अजर्ुनलाल जीनगर, जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, रघु शमार्, श्रवण सिंह राव, रतन गाडरी, हषर्वधर्न सिंह, सुधीर जैन, मनोज पारीक, गोटू लाल सुथार, गजपाल सिंह राठौड़, गोवधर्न जाट, रमेश सुथार, करनल सिंह, विजय सिंह, प्रदीप लढ्ढा सहित कपासन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कायर्कतार् व ग्रामीण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री का यह रहेगा दौरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शमार् आज भदेसर तहसील के अनगढ़ बावजी नरबदिया आएंगे। यहां वे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतगर्त वृक्षारोपण कायर्क्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11ः10 बजे नरबदिया हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से 11ः15 बजे प्रस्थान कर 11ः20 बजे अनगढ़ बावजी परिसर स्थित कायर्क्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतगर्त वृक्षारोपण कायर्क्रम में भाग लेकर दोपहर 12ः10 बजे कायर्क्रम स्थल से हेलीपैड एवं दोपहर 12ः20 बजे हेलीपैड से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कैबिनेट मंत्री कुमावत व राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत होंगे शामिल
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एंव देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत आज सर्किट हॉउस से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर नरबदिया, तह. भदेसर में अनगढ बावजी अमराजी भगत पेनोरमा में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कायर्क्रम में भाग लेंगें एवं दोपहर 11.55 बजे सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करेगे।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत आज प्रातः 8 बजे चितौडगढ़ से नरबदिया, तह. भदेसर में अमराजी भगत पेनोरमा में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण का में भाग लेंगें एंव वापसी में दोपहर 1.30 बजे नरबदिया से जयपुर हेतु सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगें।
यह खबरें भी पढ़ें…
*गली-मौहल्लों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया: भव्य विसर्जन समारोह में उमड़ी अपार श्रृद्धा – Chittorgarh News*
गली-मौहल्लों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया: भव्य विसर्जन समारोह में उमड़ी अपार श्रृद्धा
*अंतिम दिन गुंजी डांडिया कि खनक, विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये – Chittorgarh News*
अंतिम दिन गुंजी डांडिया कि खनक, विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये
*जेसीआई के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन – Chittorgarh News*