- Chief Minister Bhajanlal Sharma will reach Angad Bavji on Thursday and plant trees.
- कार्यक्रम स्थल अनगढ़ बावजी पहुंच जिला कलक्टर सहित सांसद सीपी जोशी ने लिया जायजा।
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ 5 कैबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल।

चित्तौड़गढ़। जिले में भदेसर उपखण्ड क्षेत्र के नरबदिया गांव के पास स्थित अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर गुरुवार को आयोजित होने वाले वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर, सांसद सीपी जोशी सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का अधिकारिक तौर पर निरीक्षण कर जायज़ा लिया।
कार्यक्रम को लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद व भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रेसवार्ता कर बताया कि गुरुवार को कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित राजस्थान सरकार के लगभग पांच केबिनेट मंत्री पहुंचेंगे जो कि साथ मिलकर धार्मिक अनुष्ठान के बाद अनगढ़ बावजी के प्रांगण में 1008 पौधें लगाकर वृक्षारोपण करेंगे।
वृक्षारोपण में नीम पीपल बरगद जैसे दिर्घायु वाले पौधों को पंचगव्य से तैयार गमलों सहित गड्ढों में रोपित किया जाएगा और उनके पास ही में एक पानी से भरा मटका भी गाड़ा जाएगा जिससे इन पौधों को सालभर पानी और खाद स्वत: ही मिल जाएगा साथ ही पंचगव्य से बने गमलों के कारण पौधों में जैविक कीटनाशक भी पौधों के विकास में सहायक होंगे। इन पौधों की तकनीकी रूप से निरीक्षण एवं देखरेख विष्णु दत्त शर्मा सेवानिवृत्त उप निदेशक कृषि विपणन एवं सचिव कृषि उपज मंडी नोहर भादरा द्वारा की जाएगी।
सांसद सीपी जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न गांवो से इन पौधों को विधि विधान पूजन के लिए 1100 जोड़े भाग लेने का लक्ष्य रखा गया।
इस अवसर पर पंडित विष्णु शंकर ने पौधारोपण कैसे करने और सुरक्षा तथा गौसेवा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में भी वक्ताओं के द्वारा जानकारी दी। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में भी हेलीपैड का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे साथ ही श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सदस्य भेरुलाल सोनी, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, अर्जुन वैष्णव, सांवर ओझा सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है तथा विधानसभा क्षेत्र व सम्पूर्ण चित्तौड़गढ़ जिला क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक कर लाने के बारे में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।
पौधारोपण स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर स्थल का ज्यादा लिया गया साथ ही अनगढ बाबजी के भी दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया देश में अमन चैन खुशहाली की कामना की। सांसद सीपी जोशी द्वारा कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख भुपेंद्र सिंह बडोली, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, जिला महामंत्री रघु शर्मा प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव सहित कपासन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*अण्डर 23 पुरुष क्रिकेट ट्रायल शुरू,22 खिलाड़ियों ने लिया भाग – Chittorgarh News*
अण्डर 23 पुरुष क्रिकेट ट्रायल शुरू,22 खिलाड़ियों ने लिया भाग
*राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा के चुनाव निविर्रोध सम्पन्न – Chittorgarh News*
*पांच दिवसीय फोरेस्ट गार्ड प्रशिक्षण सम्पन्न – Chittorgarh News*