अण्डर 23 पुरुष क्रिकेट ट्रायल शुरू,22 खिलाड़ियों ने लिया भाग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Under 23 men’s cricket trial begins
चित्तौड़गढ़। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अण्डर-23 क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने से पूर्व जिला चित्तौड़गढ़ की टीम के चयन हेतु ट्रायल सोमवार को स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउण्ड पर शुरू हुई।
एड हॉक कमेटी जिला क्रिकेट संघ चित्तौड़गढ़ के संयोजक श्यामसिंह चौहान ने बताया कि ट्रायल में कुल 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस ट्रायल में प्रशिक्षक प्रशांत चौधरी, चयनकर्ता अजयपाल सिंह चुंडावत, राजकुमार कुमावत, सीनियर खिलाड़ी कुलदीप बारेसा की देखरेख में खिलाड़ियों ने क्षैत्ररक्षण, बल्लेबाजी, गेंदबाजी का अभ्यास किया। ट्रायल 22 सितम्बर तक चलेगी जिसमें 2 टीमों का गठन कर दोनों के बीच अभ्यास मैच के पश्चात् 16 सदस्यीय टीम का चयन होगा। चयनित टीम जयपुर खेलने जाएगी जहाँ पर ग्रुप-बी में 23 सितम्बर से धौलपुर, श्री गंगानगर व राजसमंद के साथ मैच होगा।

Leave a Comment