ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर संपन्न, 86 यूनिट रक्तदान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कमेटी के मोहम्मद युसूफ भैया ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में जश्ने आमदे रसूल कमेटी के द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुक्रवार को प्रातः 10 से 5 बजे तक आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं सहित सर्व समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान महादान होता है किसी भी बीमार व जरूरतमंद को रक्त की कमी ना हो इसके लिए जश्ने आमदे रसूल कमेटी का गठन कर रेलवे स्टेशन के युवाओं ने हर साल ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाने का संकल्प लिया।

कमेटी के शाहरुख खान ने बताया कि इस वर्ष द्वितीय शिविर में कुल 86 यूनिट रक्त संकलन किया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,सीबीसी जांच सहित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया गया।  इस हेतु श्री सांवरियाजी राजकीय चिकित्सालय के डॉ. अविनाश पैथोलॉजिस्ट के नेतृत्व में रक्त संग्रहण के लिए मोइन खान, गोपाल अहीर, राकेश गढ़वाल व शहजाद हुसैन की टीम मौजूद रही। शिविर में राजीव सेन, धर्मेंद्र शर्मा, प्रमोद तंवर का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान कमेटी के संरक्षक महावीर सिंह तंवर, नारू खान, मुबारक हुसैन,जाहिद हुसैन,शहजाद खान,तालिब खान,परवेज खान,मोहम्मद हुसैन,साजिद खान, जुबैर अहमद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। रक्त संकलन के पश्चात रक्तदाता को कमेटी की ओर से प्रशस्ति पत्र के देकर सम्मानित किया गया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*पोषण माह के तहत मनाया सुपोषण दिवस, घर घर जाकर देंगे पोषक भोजन – Chittorgarh News*

पोषण माह के तहत मनाया सुपोषण दिवस, घर घर जाकर देंगे पोषक भोजन

*आपात स्थिति में अग्नि यंत्रों के उपयोग की जानकारी – Chittorgarh News*

आपात स्थिति में अग्नि यंत्रों के उपयोग की जानकारी

*36 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

36 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

*भादवा में सावन का अहसास, लगी बरसात की झड़ी – Chittorgarh News*

भादवा में सावन का अहसास, लगी बरसात की झड़ी

 

*गणपति महोत्सव में महाआरती,शनिवार को होगा छप्पन भोग – Chittorgarh News*

गणपति महोत्सव में महाआरती,शनिवार को होगा छप्पन भोग

Leave a Comment