महाराणा प्रताप सर्किट योजना एवं दुर्ग पर व्यवस्थाओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Memorandum submitted regarding Maharana Pratap Circuit Scheme and arrangements at the fort

चित्तौड़गढ़। जौहर स्मृति संस्थान व मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने विजय स्तम्भ स्थित जौहर स्थल, महाराणा प्रताप सर्किट योजना एवं दुर्ग पर व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि दुर्ग शक्ति, भक्ति, त्याग एवं तपस्या की तपोभूमि हैं जो वीर-वीरांगनाओं की कमर्स्थली अद्वितीय राष्ट्रप्रेम और बलिदान की साक्षी हैं। देश के लिए सवर्स्व न्यौछावार करने वाले वीर-वीरांगनाओं के बलिदान को अक्षुण बनाए रखने व आने वाली पीढी में देशभक्ति की भावना जागृत हो इसके लिए यहां केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय से जौहर स्थल पर प्रतीकात्मक जौहर ज्योति व जौहर का चित्र आधुनिक तकनिक से स्थापित हो। साथ ही वतर्मान में इस पवित्र जौहर स्थल पर हवन कुण्ड बना हुआ हैं, लोग वहां जानकारी के अभाव में जूते पहनकर उस परिसर में जाते हैं, जो सही नही हैं, इसके लिए समुचित व्यवस्था हो। यहां पर अनाधिकृत गाईड जो अपने-अपने ढंग से पयर्टकों को गलत इतिहास की जानकारी देते है, इस पर पूणर्तः पाबन्दी हो तथा सवर्मान्य व सही इतिहास की जानकारी दी जाए।

दुर्ग पर लपका गिरोह व असामाजिक तत्व भी सक्रिय है, जिस पर कड़ी कायर्वाही हो। इसमें कहीं न कहीं पुरातत्व विभाग की भी ढिलाई नजर आती हैं। सरकार ने चित्तौड़गढ़ को भी महाराणा प्रताप सकिर्ट में सम्मलित किया हैं। इसके लिए महाराणा प्रताप का बाल्यकाल व किशोरावस्था के संस्मरणों व ऐतिहासिक घटनाओं को उजागर किया जावें इसके लिए दुगर् पर ही चैगानिया एक बड़ी जगह हैं, जहां पर महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारूढ़ मूतिर् के साथ-साथ उक्त प्रताप से जुड़ी जानकारी को म्यूजियम एण्ड हिस्ट्रोरिकल गैलेरी विथ लाईट एण्ड साउण्ड एवं आधुनिक थ्रीडी तकनीक से विकसित किया जावें तो इसको सचित्र देखकर जनमानस अपने दिलो-दिमाग में स्थापित कर सकेगा। साथ ही पुरातत्व विभाग एवं सरकार की सजगता के अभाव के कारण दुगर् पर नये व अवैध निमार्ण पर पूणर्तः पाबन्दी लगे, दुगर् पर वतर्मान में जाने वाले रास्तें से आमजन सहित पयर्टकों को भारी असुविधा होती हैं। इसके लिए दुगर् के पिछले दरवाजें सूरजपोल से रास्ता कोटा हाईवे व मोहरमंगरी से होते हुए शहर के बाहर से जुड़े तो आमजन व पयर्टकों को सुविधा के साथ पयर्टन को बढावा भी मिलेगा जिससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा। प्रतिनिधि मण्डल में संस्थान महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत, संयुक्त मंत्री गजराजसिंह, कोषाध्यक्ष गोवधर्नसिंह भाटी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सहदेवसिंह राणावत, पुष्पेन्द्रसिंह, नरपतसिंह भाटी, भंवरसिंह, मिठूसिंह आदि मौजूद थे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*तेजा दशमी के मौके पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा, होगा सम्मेलन – Chittorgarh News*

तेजा दशमी के मौके पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा, होगा सम्मेलन

*पोषण माह के तहत मनाया सुपोषण दिवस, घर घर जाकर देंगे पोषक भोजन – Chittorgarh News*

पोषण माह के तहत मनाया सुपोषण दिवस, घर घर जाकर देंगे पोषक भोजन

*आपात स्थिति में अग्नि यंत्रों के उपयोग की जानकारी – Chittorgarh News*

आपात स्थिति में अग्नि यंत्रों के उपयोग की जानकारी

*36 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

36 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 

 

Leave a Comment