36 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

More than 36 kg of illegal dodachura seized, two accused arrested

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष शाखा टीम की सूचना पर बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक अल्टो कार से 36 किलो 110 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अभियान के तहत् जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी जोधाराम (सीआई)मय टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि थाना बेंगू क्षेत्र में अवैध डोडा चुरा का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर जिला विशेष शाखा प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर उक्त सूचना बेंगू थाने पर दी गई, जिस पर थानाधिकारी बेंगू मय पुलिस जाब्ता के साथ बेंगू से रवाना हो चेची पुलिया पहुंच नाकाबंदी प्रारम्भ की गई । नाकाबंदी के दौरान एक मारूती अल्टो कार दौलतपुरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर अल्टो कार चालक के पास बैठा व्यक्ति उतकर भागने लगा। जिसको पुलिस जाप्ता के द्वारा पकड़ा गया। अल्टो गाड़ी को रूकवाकर चैक किया गया तो अल्टो कार के पीछे डिग्गी जिसमें दो प्लास्टिक कट्टों में अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया। जिनका कुल वजन कुल 36 किलो 110 ग्राम मय वारदान होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त कर दोनों आरोपी बिजयपुर थाना बिजयपुर निवासी प्रतापसिंह पिता कालूसिंह शक्तवात व हेमन्त पिता राजेन्द्रसिंह नरूका को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। इस कार्यवाही में डीएसबी टीम प्रभारी जोधाराम (CI) व हैड कांस्टेबल मुश्ताक खान का विशेष योगदान रहा।

यह खबरें भी पढ़ें…

*विधायक आक्या ने किए चाट्किया भैरूजी के दर्शन – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने किए चाट्किया भैरूजी के दर्शन

*भादवा में सावन का अहसास, लगी बरसात की झड़ी – Chittorgarh News*

भादवा में सावन का अहसास, लगी बरसात की झड़ी

*रुक रुक कर बरसात का दौर जारी,तापमान में आई गिरावट – Chittorgarh News*

रुक रुक कर बरसात का दौर जारी,तापमान में आई गिरावट

*हजारेश्वर मंदिर में लगा 11 हजार लड्डुओं का भोग की गणेश स्थापना – Chittorgarh News*

हजारेश्वर मंदिर में लगा 11 हजार लड्डुओं का भोग की गणेश स्थापना

*नगर परिषद में 25 करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी पार्षदों ने सभापति व आयुक्त के खिलाफ़ थाने में।दी रिपोर्ट – Chittorgarh News*

नगर परिषद में 25 करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी पार्षदों ने सभापति व आयुक्त के खिलाफ़ थाने में।दी रिपोर्ट

 

*प्रतिभावान छात्रवृत्ति परीक्षा में 1300 विद्यार्थियों ने लिया भाग – Chittorgarh News*

प्रतिभावान छात्रवृत्ति परीक्षा में 1300 विद्यार्थियों ने लिया भाग

Leave a Comment