CPR training given in JCI weekly program
चितौड़गढ़। कार्यक्रम के निदेशक प्रतीक काबरा व गौरव शर्मा में बताया कि जेसीआई इंडिया के साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन
दूसरे दिन सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. सोनू की टीम के मार्गदर्शन में भाटिया एंड कंपनी में किया गया और इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों को प्रम्भिक स्वास्थ्य जांच के बारे में बताया गया और किसी की भी आकस्मिक स्थिति में सहायता करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया । संस्था प्रमुख कुश गुरबानी ने इस प्रशिक्षण कार्यकर्म को प्रोत्साहित किया एवं सभी धन्यवाद स्थापित किया।
Post Views: 2,527