विशाल जलझूलनी एकादशी मेला 13 से,भव्य शोभायात्राओं के साथ होगा मेले का शुभारम्भ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Huge Jaljhulani Ekadashi fair from 13th to 15th, the fair will be inaugurated with grand processions

कवि सम्मेलन, भव्य भजन संध्या एवं हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा सहित मेले में होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रख्यात श्री सांवलिया जी मंदिर मण्डल मंडफिया द्वारा तीन दिवसीय विषाल जलझूलनी एकादशी मेला 13 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं भव्य विशाल शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मंदिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अति. जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को दोपहर 12ः15 बजे मेले का शुभारंभ होगा। दोपहर 2 बजे श्री साँवलिया सेठ की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, जानी बैरागी, सत्यनारायण सतन, विवेक पारीक, भुवन मोहनी एवं विष्णु सक्सेना सहित विभिन्न कविगण उपस्थित होंगे। मेला ग्राउंड के मीरा रंगमंच पर भव्य भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें तारक मेहता के उल्टा चश्मा के फेम तनमय बकरिया (बागा) एवं हिमांशु बवंडर सहित विभिन्न कविगण उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम रेफरल चिकित्सालय के पास बाईपास स्टेज पर होगा एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर आयोजित होगा।

इसी प्रकार 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे श्री सांवलिया सेठ की विशाल रथ यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होंगी जो सांवलिया सरोवर पर जाएगे तथा हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की अलग-अलग झाकिया होंगी जो आकर्षण का केन्द्र बनेगी। रात्रि 9 बजे भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच गोवर्धन रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम में राज पारीक, छोटू सिंह रावणा एवं सवाई भाट द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वही, अलग-अलग मंच पर पूजा नाथानी, सुरभि चतुर्वेदी एवं भगवत सुथार मय दल अपनी परिस्थितियों देंगे।

उन्होंने बताया की मेले के अंतिम दिन 15 सितंबर को समापन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। तत्पश्चात दिव्यांगो को मोटर राइजल्ड व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। भव्य रंगारंग आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा।

यह खबरें भी पढ़ें…

*भादवा में सावन का अहसास, लगी बरसात की झड़ी – Chittorgarh News*

भादवा में सावन का अहसास, लगी बरसात की झड़ी

*रुक रुक कर बरसात का दौर जारी,तापमान में आई गिरावट – Chittorgarh News*

रुक रुक कर बरसात का दौर जारी,तापमान में आई गिरावट

*स्वागत अभिनंदन के साथ जेसीआई का साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू – Chittorgarh News*

स्वागत अभिनंदन के साथ जेसीआई का साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू

*हजारेश्वर मंदिर में लगा 11 हजार लड्डुओं का भोग की गणेश स्थापना – Chittorgarh News*

हजारेश्वर मंदिर में लगा 11 हजार लड्डुओं का भोग की गणेश स्थापना

*नगर परिषद में 25 करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी पार्षदों ने सभापति व आयुक्त के खिलाफ़ थाने में।दी रिपोर्ट – Chittorgarh News*

नगर परिषद में 25 करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी पार्षदों ने सभापति व आयुक्त के खिलाफ़ थाने में।दी रिपोर्ट

*156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को पुलिस ने किया नष्ट – Chittorgarh News*

156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को पुलिस ने किया नष्ट

 

Leave a Comment