विधायक आक्या ने किए चाट्किया भैरूजी के दर्शन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शहर के बुन्दी रोड़ स्थित चाट्किया भेरूजी के स्थान पर भादवी छट के अवसर पर आयोजित महाप्रसादी में विधायक चंद्रभान सिह आक्या सम्मिलित हुए।
इस दौरान विधायक आक्या ने भैरू जी के स्थान पर दण्डवत प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। चाट्किया भैरूजी के आयोजक मण्डल के भेरूलाल जी भोपाजी, देवेंद्र सांखला भोपाजी भेरूलाल सांखला, शंकर सांखला (पीटीआई), नरेश सांखला (अध्यापक) नारायण सांखला, भवानीराम सांखला, जगदीश सांखला, चुन्नीलाल माली, गोटूलाल, दीपक सांखला, राकेश सांखला, उज्जवल सांखला, आशीष, एवं अन्य सदस्यों द्वारा विधायक आक्या को उपरना ओढाकर पुष्पहार पहनाकर व सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट कर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भोलाराम प्रजापत, ओमप्रकाश शर्मा, शेेलेन्द्र झंवर एवं आयोजक मण्डल के पियूष, विशाल, चेतन सांखला, धर्मेश, सहित बड़ी संख्या भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Comment