कार से 229 किलो 680 ग्राम डोडाचूरा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

229 kg 680 grams of dodachura seized from car, 2 accused arrested

चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस ने कायर्वाही करते हुए करीब दस लाख रुपए मूल्य से अधिक का 229 किलो 680 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा बरामद कर एस्कोटिर्ंग करते दो आरोपी गिरफ्तार कर एक कार एवं एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदाथार्े की तस्करी की रोकथाम को लेकर दिये गए निदर्ेशो के अनुसरण में अति पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह, उपाधीक्षक अंजलि सिंह के निदर्ेशन में रात्री में थानाधिकारी प्रेमसिंह मय जाप्ते की संयुक्त टीम द्वारा पारसोली थाना क्षेत्राधिकार में रात्री गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान हाईवे रोड से ग्राम चावण्डिया जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र लखमा रेगर तथा ओमप्रकाश पुत्र हजारी लाल रेगर निवासी कनकपुरा मोटर साईकिल सहित खडे नजर आये जिनसे रात्री के समय इस प्रकार से संदिग्धावस्था में खडे होने का कारण पूछा गया तो चावण्डिया की तरफ से अफीम डोडाचूरा भरकर आने वाली गाडी की एस्कोटिर्ंग के उद्देश्य से खडा होना बताया। इसी दौरान चावण्डिया गांव की तरफ से एक बिना नम्बरी स्कोपिर्यो गाडी तेज गति से आई जिसको रुकवाने पर चालक कार से उतरकर रात्री का समय होने से फरार हो गया। स्कोपिर्यो गाडी की तलाशी ली गई तो कार में अवैध अफीम डोडाचूरा के 11 कट्टे भरे हुए पाये गए। अवैध अफीम डोडाचूरा के सभी कट्टो का वजन किया गया तो कुल वजन 229 किलो 680 ग्राम हुआ। अज्ञात स्कोपिर्यो कार चालक एवं एस्कोटिर्ंग करने वाले मुकेश व ओमप्रकाश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तगर्त प्रकरण दजर् कर स्कोपिर्यो कार व मोटर साईकिल को जप्त किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।

 

Leave a Comment