Bhadwa feels like Sawan, heavy rains start
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर इन दोनों लगातार हो रही बरसात से सावन महीने का अहसास हो रहा है। इस वषर् मानसून में कई दिन सूखे निकल जाने के बाद मौसम के अंतिम दिनों में बरसात का दौर चल रहा है, वही जिले के सभी प्रमुख बांध भरकर छलक चुके है। शहर में पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर बरसात का दौर चल रहा है, जिसके चलते शहर की सड़कों पर हो रहे बेशुमार गड्ढे वाहन चालकों के लिए और भी खतरनाक हो चुके हैं। शहर के निंबाहेड़ा और उदयपुर मागर् पर घुटनों तक भरा पानी वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा रहा है, साथ ही पानी से भरे गड्ढों में वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है।
इधर लगातार हो रही बरसात से नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई व्यवस्था की एक बार फिर से पोल खोल कर रख दी, जिससे शहर के प्रतापनगर, स्टेशन मागर् सहित अन्य शहर के मागोर् में पानी भर जाने की समस्या से वाहन धारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सावन सूखा बीत जाने के बाद भादो महीने में हो रही बरसात से किसानों की चिंता समाप्त हो गई है वही वषर् भर सिंचाई के लिए पानी भी जलाशयों में एकत्रित हो गया है। जिले मे पिछले 24 घण्टे से जिले में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। मंगलवार प्रातः 8 बजे तक जिले मे सबसे ज्यादा वषार् भदेसर में 60 एमएम एवं सबसे कम भोपालसागर मे 1 एमएम बारिश दजर् की गई। नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 24 एमएम, बस्सी 02, गंगरार 17, राशमी 07, बेगूं 05, निंबाहेड़ा 06, भदेसर 60, बड़ीसादड़ी 23 एवं भोपालसागर मे 01 एमएम वषार् दजर् की गई है। जिले में प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक चित्तौड़गढ़ एवं बस्सी में 13-13 एमएम, राशमी 44, बेगूं 32, निंबाहेड़ा एवं भोपालसागर में 1-1 एमएम, कपासन 04, भदेसर 03 एवं बड़ीसादड़ी में 10 एमएम वषार् दजर् की गई है।
जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के बाहर गिरी पीओपी
जिले के सबसे बड़े श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में बरसात के मौसम में यहां वहां टपक रहे पानी घटिया निमार्ण की पोल खोल रहा है। जिला चिकित्सालय के भवन के घटिया निमार्ण को लेकर कई बार शिकायतें सामने आती है, जिसका नमूना बरसात के मौसम में विभिन्न वाडोर्ं में टपक रहे पानी के रूप में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भी सांवलिया जी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ऊपर बने वाडर् के शौचायलयों से रिसकर आ रहे पानी से पीओपी से बनी छत का एक हिस्सा गिर गया। ब्लड बैंक के हिस्से में पिछले कई दिनों से पानी टपक रहा था लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते उसकी मरम्मत नहीं कराई गई और पीओपी की छत का एक हिस्सा अचानक से गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ।
यह खबरें भी पढ़े…
*नगर परिषद में 25 करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी पार्षदों ने सभापति व आयुक्त के खिलाफ़ थाने में।दी रिपोर्ट – Chittorgarh News*
*156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को पुलिस ने किया नष्ट – Chittorgarh News*
156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को पुलिस ने किया नष्ट
*प्रेमी से मिलने में बाधा बनने वाले पति को पत्नी ने ही उतार दिया मौत के घाट, – Chittorgarh News*
प्रेमी से मिलने में बाधा बनने वाले पति को पत्नी ने ही उतार दिया मौत के घाट,