156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को पुलिस ने किया नष्ट

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Police destroyed illegal Opium, Doda chura, Ganja and Brown sugar seized in 156 cases

करीब  345 क्विंटल मादक पदार्थ को जलाकर किया नष्ट

चित्तौड़गढ़। जिले के 19 पुलिस थानों में वर्ष 2009 से 2023 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की उपस्थिति में जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा थाना सदर निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 344 क्विंटल 56 किलोग्राम 358 ग्राम अवैध डोडाचूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को नष्ट किया गया।

मादक पदार्थ नष्टिकरण के दौरान वंडर सीमेंट प्लांट में उपस्थित एसपी सुधीर जोशी व अन्य अधिकारी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, जिले के 19 पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक  सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल, पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी सेल बंशीलाल, पुलिस निरीक्षक जोधाराम व उपनिरीक्षक भंवरलाल दशोरा सहित संबंधित 19 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई।

नष्टीकरण के पूर्व तुलाई करवाते एएसपी परबत सिंह व पुलिसकर्मी।

पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, गंगरार, भदेसर, बिजयपुर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, रावतभाटा, कपासन, बड़ीसादड़ी, निकुम्भ, कनेरा, मंडफिया, जावदा, मंगलवाड़ व शंभूपुरा के कुल 19 पुलिस थानों में दर्ज कुल 156 प्रकरणों में से 142 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 340 क्विंटल 52 किग्रा 441 ग्राम डोडा चूरा, 13 प्रकरणों में 10 क्विंटल 12 किग्रा 951 ग्राम गांजा, 1 प्रकरण में 02 ग्राम ब्राउन शुगर को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था।

उक्त सभी 156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा वंडर सीमेंट थाना सदर निम्बाहेड़ा के अधिकारियों यूनिट हैड नितिन जैन, सुरक्षा हेड नगेन्द्र सिंह चूंडावत, उप सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़, एएफआर हैड अभिषेक नामदेव, एडमिन प्रभारी अखिलेश कुमार, एचआर मैनेजर विनय कुमार व पर्यावरण विभाग के सीनियर मैनेजर अमित भारद्वाज की उपस्थिति में शुक्रवार को सदर निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने किए सांवरियाजी के दर्शन, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत – Chittorgarh News*

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने किए सांवरियाजी के दर्शन, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

*गंभीरी बांध में चली चादर, गेट खोले शहर की नदी में आया पानी – Chittorgarh News*

गंभीरी बांध में चली चादर, गेट खोले शहर की नदी में आया पानी

*जेसीआई चित्तौड़ चेतक की बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई – Chittorgarh News*

जेसीआई चित्तौड़ चेतक की बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई

*गंभीरी नदी में डूबे अज्ञात युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, – Chittorgarh News*

गंभीरी नदी में डूबे अज्ञात युवक का 24 घंटे बाद मिला शव,

*भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को मिले 6 पुरस्कार – Chittorgarh News*

भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को मिले 6 पुरस्कार

*जान जोखिम में डालकर श्रृद्धालु कर रहे धार्मिक यात्रा – Chittorgarh News*

जान जोखिम में डालकर श्रृद्धालु कर रहे धार्मिक यात्रा

Leave a Comment