प्रेमी से मिलने में बाधा बनने वाले पति को पत्नी ने ही उतार दिया मौत के घाट,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

The wife killed her husband who was a hindrance in meeting her lover.

ब्लाइंड मर्डर 24 घंटे में खुलासा,

मृतक की पत्नि व प्रेमी सहित 3 गिरफ़्तार

चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटों में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी तथा एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी से मिलने में बाधा होने के कारण पति की हत्या की। आरोपियों ने हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए शव को मंगलवाड़-निंबाहेड़ा स्टेट हाइवे रोड़ पर डाल दिया था। लेकिन पुलिस ने गहन अनुसंधान करते हुवे वारदात का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 5 सितम्बर 2024 को सूचना मिली कि मंगलवाड निम्बाहेडा रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। इस पर रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मंगलवाड मय जाप्ता के मौके पर पहुंच मृतक की शिनाख्त छगनलाल पिता गोरू बंजारा निवासी भीलाखेडा थाना मंगलवाड के रूप में होना पाई गई। उक्त मृतक की लाश को सीएचसी डूंगला की मोर्चरी में रखवाया गया।

उक्त घटना के संबंध में ब्लाइंड मर्डर का शीघ्र ही पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ परबतसिंह के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक वृत बडीसादडी डॉ० कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में मृतक छगनलाल के पिता गोरू बंजारा की रिपोर्ट अनुसार उसके पुत्र छगनलाल की हत्या का शक उसकी ससुराल भीलाखेडा में ही मृतक की पत्नि रीना बंजारा व उसके साथी आरोपियों पर व्यक्त किया गया।

जिस पर उक्त मृतक छगनलाल की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई तथा उक्त रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर मृतक की पत्नि रीना के बारे में मुखबिरान से सम्पर्क कर मालूमात की तो रीना द्वारा अपने प्रेमी दिनेश के साथ मिलकर स्वंय के पति छगनलाल की गला घोंट कर हत्या करना तथा घटना के बाद से ही घर से फरार होना पाया गया। प्रकरण में आरोपियों को नामजद कर थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर सूचना संकलन व सायबर सैल चित्तौडगढ़ के तकनीकी सहयोग से मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नि रीना बंजारा व उसके प्रेमी दिनेश बंजारा व उसके साथी बद्रीलाल को डिटेन कर पूछताछ करने पर मृतक की पत्नि रीना बंजारा को उसके पति छगनलाल द्वारा स्वंय के प्रेमी के साथ मिलने जुलने में बाधा उत्पन्न करने से अपने प्रेमी दिनेश व उसके साथी बद्रीलाल के साथ मिलकर अपने पति छगनलाल को मौत के घाट उतारने बाबत योजना बनाई गई तथा दिनांक 05 सितम्बर 2024 को रात्री के समय बद्रीलाल बंजारा मृतक छगनलाल को योजनानुसार शराब / दारू पिलाने के लिये मंगलवाड निम्बाहेडा रोड के पास सुनसान स्थान पर लेकर गया और छगनलाल को फुल नशे शराब में कर उक्त स्थान पर योजनानुसार मौजूद दिनेश बंजारा ने अपने साथी बद्रीलाल बंजारा के साथ मिलकर गमछे से छगनलाल की गला घोंट कर हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद छगनलाल के शव को मंगलवाड निम्बाहेडा स्टेट हाईवे रोड पर डाल दिया, जिससे किसी को भी एकाएक देखने पर हत्या का शक नहीं होकर ऐक्सीडेन्ट लगे। उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-1. रीना पत्नी छगनलाल बंजारा उम्र 25 साल निवासी भीलाखेडा थाना मंगलवाड़
2. दिनेंश पिता गीरधारी उम्र 26 साल निवासी भीलाखेडा थाना मगंलवाड
3 बद्रीलाल पिता चतरा बंजारा उम्र 27 साल निवासी तरजेला थाना मण्डफिया हाल भीलाखेडा थाना मंगलवाड

पुलिस टीम : रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी,देवीलाल स.उ.नि., करनल सिंह कानि, राकेश कानि ,गजेन्द्र सिंह कानि , संजय कानि नम्बर ,श्रीभानसिंह कानि.,गोमाराम कानि., चन्द्रशेखर कानि. ,सरोज महिला कानि ,राजकुमार हैडकानि. सायबर सैल चित्तौडगढ।

यह खबरें भी पढ़ें…

*गंभीरी बांध में चली चादर, गेट खोले शहर की नदी में आया पानी – Chittorgarh News*

गंभीरी बांध में चली चादर, गेट खोले शहर की नदी में आया पानी

*जेसीआई चित्तौड़ चेतक की बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई – Chittorgarh News*

जेसीआई चित्तौड़ चेतक की बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई

*गंभीरी नदी में डूबे अज्ञात युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, – Chittorgarh News*

गंभीरी नदी में डूबे अज्ञात युवक का 24 घंटे बाद मिला शव,

*भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को मिले 6 पुरस्कार – Chittorgarh News*

भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को मिले 6 पुरस्कार

*मुकेश नाथ और माया कंवर सोलंकी ने स्ट्रॉन्ग मेन और स्ट्रॉन्ग वोमेन ऑफ चित्तौड़गढ़ इन बेंचप्रैस का खिताब जीता – Chittorgarh News*

मुकेश नाथ और माया कंवर सोलंकी ने स्ट्रॉन्ग मेन और स्ट्रॉन्ग वोमेन ऑफ चित्तौड़गढ़ इन बेंचप्रैस का खिताब जीता

 

 

 

Leave a Comment