जिले के सबसे बड़े बांध के खुले गेट गंभीरी नदी में आया पानी
विडियो देखने के लिए अभी नीचे दिए लिंक पट क्लिक करें….
https://youtu.be/xwWUskLTM6k?si=BAbc-jKHF3FESAib
चित्तौड़गढ़ में बीते एक सप्ताह बाद मानसून की बेरुखी के चलते मंगलवार रात को फिर से मानसून सक्रिय हुआ, मंगलवार रात से वर्षा के बाद क्षेत्र के जलाशयो में पानी की आवक शुरू हो गई है, हालांकि जिले के अधिकांश जलाशय अभी भी रीते ही पड़े हैं। लेकिन खुशी की बात यह है कि जिले का सबसे बड़ा बांध गंभीरी लबालब हो गया है प्रातः में गंभीरी डैम में चादर चलने के बाद डैम के चार छोटे गेट खोले गए है, जिससे शहर के बीच से बहने वाली गंभीरी नदी में पानी की आवक शुरू हुई है। अभी भी जिले को यही आस है कि इंद्रदेव और मेहरबान हो ताकि रिते पड़े जलाशयों में पानी आने लगे। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा क्षेत्र में काफी जलाशय तो भर गए हैं लेकिन कपासन, भोपाल सागर,गंगरार क्षेत्र के जलाशय अभी भी सूखे पड़े हैं। हालांकि अभी कुछ दिन और बरसात होना बाकी है जिससे यही आस है कि चित्तौड़गढ़ में सूखे पड़े जल राशियों में पानी की आवक हो जाएगी।

गम्भीरी बांध हुआ लबालब,4 छोटे खुले
चित्तौड़गढ़जिले के सबसे बड़े गंभीरी बांध लबालब हो गया है मध्य प्रदेश में लगातार वर्षा के बाद मोरवन डैम भारत जिसके बाद उसका पानी गंभीरी डैम में आने लगा गंभीरी डैमके चादर चलने की खबर से शहर वासियों के चेहरे खून होते हैं दोपहर 12:00 के बाद गंभीरी के चार छोटे खेत खुलने की सूचना आई इसके कुछ देर बाद चित्तौड़गढ़ शहर के बीच से बहने वाली गंभीरी नदी में पानी की आवक हुई औरनदी जलस्तर बढ़ने लगा गंभीरी नदी केघाट पर बनी चौपाटीकी पहलेदुकान तक पानी पहुंच गया। नदी तीनो पुलिया पर और नदी के घाट पर लोग बड़े जल स्तर को देखने के लिए पहुंचनेलगे। क्योंकि लंबे अरसेके गंभीरी नदी में पानी आया और कचरे से आई पड़ी जीवनदायिनी गंभीरी नदी का कचरा साफ हुआ।

यह है चित्तौड़गढ़ ज़िले में वर्षा का हाल…
जिले मे सबसे ज्यादा बड़ीसादड़ी मे 73 एमएम व सबसे कम कपासन 5 एमएम बारिश
मे पिछले 24 घण्टे से जिले मे एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। आज बुधवार प्रातः 8 बजे तक जिले मे सबसे ज्यादा वर्षा बडीसादड़ी मे 73 एमएम एवं सबसे कम कपासन मे 5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में आज बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 53 एमएम, बस्सी 24, गंगरार 33, राशमी 18, कपासन 5, बेगूं 41, निंबाहेड़ा 54, भदेसर 68, डूंगला 53, बड़ीसादड़ी 73 एवं भोपालसागर मे 7 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में एक जून से 4 सितम्बर तक वर्षा की स्थिति
जिले मे एक जून से 4 सितंबर बुधवार प्रातः 8 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश भैंसरोडगढ़ में 873 एमएम व सबसे कम गंगरार मे 578 एमएम दर्ज की गई।
कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में 4 सितंबर बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 699, बस्सी 644, गंगरार 578, राशमी 802, कपासन 701, बेगूं 758, निंबाहेड़ा 785, भदेसर 713, डूंगला 702, बड़ीसादड़ी 602, भैसरोडगढ़ 873 एवं भोपालसागर मे 790 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
यह खबरें भी पढ़ें…