जेसीआई चित्तौड़ चेतक की बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। जेसीआई चित्तौड़ चेतक की बैडमिंटन चैंपियनशिप जिला क्लब में संपन्न हुई।
कार्यक्रम प्रभारी जेसी गौरव शर्मा ने बताया की यह प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियों में आयोजित हुई जिसमें में तन्मय जैन ने बच्चो की कैटिगरी में आर्या ईनाणी को एक रोमाँचक मुकाबले में हरा कर इस श्रेणी के विजेता बने पुरुष एकल मुकाबले में सीए पीयूष अग्रवाल ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन और खेल प्रतिभा से सिद्धार्थ लड्ढा को भारी शिकस्त देकर शीर्ष स्थान हासिल किया। सीए पीयूष अग्रवाल और सुभम डांगी की जोड़ी ने पुरुष युगल के वर्ग में उपविजेता लोकेश जैन और गौरांग गुप्ता की टीम को एक करीबी मुकाबले में हराया कर खिताब पुरूष युगल खिताब अपने नाम किया।कपल्स युगल स्पर्धा में विदित और साक्षी जैन ने और राजीव एवं श्वेता माहेश्वरी को हराया और युगल चैंपियनशिप अपने नाम की।
महिला एकल का खिताब श्वेता माहेश्वरी ने अपने नाम किया जिसमे उपविजेता अपेक्षा रघुवंशी रही,  महिला युगल प्रतियोगिता का खिताब ज्योति पगारिया और अनुश्री सिंह प्रितवानी की जोड़ी ने जीता, जिसमे अपेक्षा रघुवंशी और खुशबू पंवार की जोड़ी उपविजेता रहीं। इस समापन समारोह कार्यक्रम में जेसीआई चित्तौड़ चेतक के पूर्व राष्ट्रिय कोष सीए नितेश सेठिया और पूर्व अध्यक्ष अरविंद सांखला, अनिल ईनाणी ,श्रेयांश सिसौदिया और अध्याय अध्यक्ष सीए बी के डाड ने सभी विजेताओ और उपविजेता को पुरुस्कार वितरित किए और कार्यकर्म में  उपाध्यक्ष अखिल अब्बानी, कोषअध्यक्ष कुश गुरबानी, और तुषार सुहालका सहित समस्त कार्यकारणी आधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे ,महिला विंग अध्यक्ष सीए दीप्ति  सेठिया, दामिनी सिसोदिया ,  भावना अब्बानी , साइशा गुरबानि , दिव्या जैन, और  पूरी महिला विंग कार्यकारिणी ने भी भाग लिया जेसी दीपक पगारिया, अनुपम जैन, राजेश डाड ,सहित कई सम्मानित सद्स्यों ने इस प्रतियोगिता का आनंद लिया और  इस प्रतियोगिता की सफलता का श्रेय  परियोजना निदेशकों दिवेश रोगानी, अपेक्षा रघुवंशी, नितिन प्रितवानी, अनुश्री सिंह प्रितवानी और सीए पीयूष अग्रवाल के  अथक प्रयासों को जाता है, जिन्होंने पूरे आयोजन के दौरान सुचारू और निष्पक्ष खेल भावना को सुनिश्चित किया।

Leave a Comment