चोरी की ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर, चोरी का ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद।

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र से चुराया गया ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद किया हैं। दोनों आरोपियों से पूर्व में भी थाना क्षेत्र के बोलों का सावंता से चुराया हुआ ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद किया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 अप्रेल की रात्री को थाना गंगरार क्षेत्र के बोरदा निवासी नारायण लाल माली के घर के बाहर खडा ट्रेक्टर मय ट्रोली को अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले मे गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ की जाकर चोरियों की घटनाओ की रोकथाम एवं खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ परबत सिंह जैतावत एवं वृताधिकारी गंगरार रामेश्वरलाल के निर्देशन में थानाधिकारी गंगरार फूलचन्द पुनि के नेतृत्व मे हैडकानि. विक्रम सिंह , प्रमोद कुमार, कानि. दिनेश कुमार, मदनलाल, रामस्वरूप, हुकम सिंह, भभूराम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलित करते हुए ट्रेक्टर चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी भीलवाड़ा जिले के चाखेड थाना बागोर हाल जवासिया थाना हमीरगढ निवासी तेजमल उर्फ सत्तु पुत्र रामचन्द्र कुम्हार और लूकडी नेवरिया थाना राशमी निवासी मिठूलाल पुत्र ठाकरलाल कालबेलिया को जरिए प्रोडेक्शन वारट जेल से गिरफ्तार कर आरोपियों की निशादेही से चोरी का ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद किया गया।आरोपियों से अन्य ट्रेक्टर चोरी के प्रकरणों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*घर में सो रहे दादी पोते के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम – Chittorgarh News*

घर में सो रहे दादी पोते के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

*निजी बसों के चक्के जाम से हजारों यात्री हुए प्रभावित – Chittorgarh News*

निजी बसों के चक्के जाम से हजारों यात्री हुए प्रभावित

*हिंदुस्तान जिंक द्वारा उठोरी अभियान से 1 लाख से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर किया जागरूक -ब्यूटी Chittorgarh News*

हिंदुस्तान जिंक द्वारा उठोरी अभियान से 1 लाख से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर किया जागरूक

 

 

Leave a Comment