चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन क्षेत्र के पांडोली गांव में शुक्रवार तड़के बजरी माफिया और रॉयल्टी संचालकों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कुछ लोग चोटिल भी हुए है। क्षेत्र में बजरी माफियाओं और रॉयल्टी संचालकों के बीच पुरानी रंजिश वश अचानक दो गुट आपस में भीड़ गये, जिन्होंने एक स्कॉर्पियों में आग लगा दी, तो वही दो चौपहिया वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये। एकाएक हुए इस घटनाक्रम से ग्रामीण दहशत में आ गये।
इस खबर से जुड़े पूरे वीडियो और खबर के लिए नीचे दिएलिंक पर क्लिक
https://youtu.be/0pFWqFnM2n8?si=-Jr6jbRxCXLjA7D6
सूचना के बाद कपासन डीएसपी अनिल सारण,थानाधिकारी रतन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर मौके से भाग छूटे थे। पुलिस ने हमलावरों और घटनाक्रम को अंजाम देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।
Post Views: 5,282