आदित्य सीमेंट प्लांट विस्तार को लेकर हुई जनसुनवाई, ग्रामीणों ने प्रदूषण, बेरोजगारी के उठाए मुद्दे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Public hearing was held regarding Aditya Cement Plant expansion, villagers raised issues of pollution and unemployment

चित्तौड़गढ़। जिले के सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट के प्लांट विस्तार को लेकर गुरुवार को शंभूपुरा में पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अति कलेक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी बिनु देवल, फैक्ट्री के अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई में केसरपुरा, बड़का अमराणा, सामरी, शंभूपुरा, मीणों का कंथारिया सहित सावा व अन्य प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।

जनसुनवाई करते उपस्थित एडीएम राकेश कुमार व एसडीएम बीनू देवल।

इस दौरान ग्राम वासियों ने मुख्यतः फैक्ट्री से उड़ रही धूल से होने वाले प्रदूषण, गिरते भूजल स्तर और स्थानीय रोजगार की मांग को लेकर आपत्ति जताई। वहीं कई लोगों ने फैक्ट्री से होने वाले विकास कार्यों और सैकड़ो लोगों को मिले रोजगार की बात कह कर चौथे प्लांट का समर्थन किया। आदित्य सीमेंट फैक्ट्री में उत्पादन बढ़ाने के लिए लगाए जाने वाले चौथे प्लांट को लेकर पयार्वरणीय स्वीकृति के लिए आयोजित जनसुनवाई में प्रदूषण और स्थानीय युवाओं को रोजगार के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क और गिरते भूजल स्तर को लेकर भी ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज़ कराई। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के विस्तार को लेकर आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधि और प्रमुख व्यक्ति फैक्ट्री प्रबंधन के पक्ष में बोलते नजर आए। जिससे लगा की फैक्ट्री प्रबंधन ने जनसुनवाई से पहले ही प्रमुख व्यक्तियों को अपने हित में बोलने के लिए तैयार कर लिया था। जनसुनवाई में जहां पीड़ित ग्रामीणों द्वारा पहले से चल रहे प्लांट से हो रहे प्रदूषण, भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त सड़के, गिरते भूजल स्तर और खराब हो रही फसलों को लेकर नए प्लांट का विरोध जताया। इसके विपरीत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, फैक्ट्री से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्तियों ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा सीएसआर फंड में कराए गए विकास कायोर्ं का हवाला देकर प्रदूषण को मामूली समस्या बताते हुए नए प्लांट का स्वागत किया। वहीं कई ग्रामीणों ने नए प्लांट की स्थापना के साथ क्षेत्र के विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों का पुनर्निर्माण, स्थानीय युवाओं को उनकी क्षमता अनुसार रोजगार दिलाने, प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने, सीएसआर फंड से प्रभावित गांवों में ही विकास कराए जाने की बात कहते हुए का समथर्न किया।

इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी दीपक तोमर, अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक अनिल सारण, शंभूपुरा थानाधिकारी ठाकराराम, सदर थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे। जनसुनवाई में वृद्धि चंद डांगी, रामचंद्र डांगी, प्रियंका जाट, कैलाश गुजर्र, परमवीर सिंह, रतनलाल मीणा, दिग्विजय सिंह, मोहम्मद आशिक, रमेश कुमावत, वीरम सिंह चुंडावत, जितेंद्र सिंह, भेरूलाल तेली, पृथ्वीराज जाट, ओम प्रकाश बैरागी, जितेंद्र शमार्, समुद्र सिंह जाट, श्वेता जैन, संजय वैष्णव, पप्पू सिंह सुखलाल, अनिल सुखवाल, विक्रम जाट सहित कई ग्रामीणों ने अपने विचार व्यक्त कर फैक्ट्री से प्रदूषण की समस्या बताते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की।

यह खबरे भी पढ़ें…

*लग्ज़री कार से 74 किलो डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार – Chittorgarh News*

लग्ज़री कार से 74 किलो डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार

*विधायक आक्या द्वारा विधानसभा सत्र में खनन पट्टाधारकों की समस्या उजागर करने पर सरकार द्वारा जारी किये समाधान आदेश – Chittorgarh News*

विधायक आक्या द्वारा विधानसभा सत्र में खनन पट्टाधारकों की समस्या उजागर करने पर सरकार द्वारा जारी किये समाधान आदेश

*सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी भर्ती चयन परीक्षा कार्यकम आयोजित – Chittorgarh News*

सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी भर्ती चयन परीक्षा कार्यकम आयोजित

 

*असरा वेलफेयर सोसायटी की वार्षिक बैठक संपन्न – Chittorgarh News*

असरा वेलफेयर सोसायटी की वार्षिक बैठक संपन्न

Leave a Comment