नौकरी का झांसा देकर युवती से किया गैंगरेप 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

The girl was gang-raped on the pretext of giving her a job 

युवती ने मनिया पुलिस थाने में कराया मुकदमा दर्ज।

पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल, आरोपियों की तलाश जारी

धौलपुर। धौलपुर जिले में तीन युवकों ने एक युवती को नौकरी लगवाने के बहाने बुलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।

धौलपुर। मौके से साक्ष्य जुटाती एफएसएल की टीम।

मनिया सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की एक युवती ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में युवती ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने धौलपुर नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया था। मनिया थाना इलाके में युवक एक खंडहर नुमा मकान में उसको ले गया था। आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया है।

रिपोर्ट में आरोप है कि पीड़िता के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट भी की गई। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद तीनों आरोपी सो गए। इसके बाद युवती ने मोबाइल से कॉल कर अपनी सहेली को घटना से अवगत करा दिया। युवती आरोपियों के चंगुल से छूटकर मनिया पुलिस थाने पहुंच गई। पीड़िता युवती ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर मौका मुआयना किया है। युवती का बोर्ड द्वारा मेडिकल कराया गया है। घटना के संबंध में युवती के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की गई है। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कंडोम बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने अन्य आपत्तिजनक सामग्री को भी बरामद किया है।  पुलिस ने आरोपियों पहचान कर ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई है। आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment