एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं मेवाड़ यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रतापगढ़ पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले से कक्षा 11वीं व 12वीं के 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डाॅ. योगेश कनोजिया ने कृषि विज्ञान के महत्व व विस्तार के बारें में विद्याथिर्यों को जानकारी प्रदान की। डीन एग्रीकल्चर, मेवाड़ यूनिवसिर्टी डाॅ. वाई सुदशर्न ने विज्ञान की अपार संभावनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी। मेवाड़ यूनिवसिर्टी के सीनियर एडवाईजर एग्रीकल्चर डाॅ. आर. एस. राणा ने प्रकाश डालते हुए बच्चों को स्वयं कायर् करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम रेहान खान, द्वितीय राहुल गायरी व घनश्याम मीणा तथा तृतीय स्थान पर दीपेश पुरोहित व मीना शाक्यवाल रहें, जिन्हे प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment